13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाली पर रखी लोहे की जाली भी सुरक्षित नहीं

  नाली पर रखी लोहे की जाली भी सुरक्षित नहीं

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

sarvagya purohit

Jun 17, 2019

   नाली पर रखी लोहे की जाली भी सुरक्षित नहीं

नाली पर रखी लोहे की जाली भी सुरक्षित नहीं


धरमपुरी.
अक्सर महंगी वस्तुओं की ही चोरी जाने की घटनाएं घटित होती है। लेकिन अब तो धरमपुरी नगर में हालात ये हो गए है कि नाली को ढंकने के लिए लगाई गई लोहे की जालियां तक सुरक्षित नहीं है। रविवार सुबह जवाहर मार्ग पर स्थित एक गली में उजाले में ही कोई अज्ञात व्यक्ति नाली पर रखी जाली उठाकर चलता बना। सुबह रहवासियों ने जब नाली पर जाली नहीं देखी तो एक रेडीमेड दुकान पर लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसमें कोई अज्ञात व्यक्ति नाली पर रखी लोहे की जाली ले जाता हुआ नजर आ रहा है।
नगर के जवाहर मार्ग पर श्रीराम वस्त्रालय दुकान के समीप गली में नाली के ऊपर नगर परिषद द्वारा लोहे की जाली रखी गई थी। नाली पर रखी लोहे की इसी जाली को रविवार सुबह करीब सवा 7 बजे से पौने 8 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया। उक्त घटना गली के समीप स्थित रेडीमेड दुकान श्रीराम वस्त्रालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रविवार सुबह जब लोगों को नाली के ऊपर रखी लोहे की जाली गायब दिखी तो श्रीराम वस्त्रालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसी टीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति नाली पर रखी लोहे की जाली उठाकर पहाड़ मोहल्ले तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई नहीं देने से उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है। नगर परिषद के स्वच्छता पर्यवेक्षक शरीफ मोहम्मद खान ने भी बताया कि श्रीराम वस्त्रालय के समीप गली में नगर परिषद द्वारा नाली के ऊपर रखी गई लोहे की जाली कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया है।