20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपने कभी चोरों को देखा है? कैसे करते हैं रात में चोर चोरी की वारदात (जरूर देखें ये वीडियो)

बदमाशों की धरपकड़ के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम और थाना प्रभारी को दिया आवेदन

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Sep 22, 2022

क्या आपने कभी चोरों को देखा है? कैसे करते हैं रात में चोर चोरी की वारदात (जरूर देखें ये वीडियो)

क्या आपने कभी चोरों को देखा है? कैसे करते हैं रात में चोर चोरी की वारदात (जरूर देखें ये वीडियो)

रिंगनोद . ग्राम भोपावर में श्रीगणेश बडकेश्वर गौशाला में विगत चार दिन में दूसरी बाद गाय चोरी की घटना हो गई। ग्राम भोपावर, बडोदिया, बिछीया, खमालिया, पटलावदिया के ग्रामीण एवं गौशाला समिति के सदस्य गुरूवार को सरदारपुर पहुंचे । ग्रामीणों ने चोरों की धरपकड़ के लिए सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान और थाना प्रभारी दिनेश शर्मा को आवेदन दिया।

चार दिन में दो बार चोरी

ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि भोपावर गौशाला मे 18 और 21 सितंबर को घटना हुई। 18 की रात्रि में 2 गाय चोरी हो गई और 21 सितंबर की रात्रि में भी अज्ञात बदमाश गौशाला से 12 गाय एवं 1 बछडे को लेकर फरार हो गए जिससे समिति सदस्यगण एवं ग्रामीणजन मे आक्रोश व्याप्त है। इसलिए शीघ्र ही घटना में शामिल अज्ञात बदमाशों को पकडने की मांग की गई । समय गौशाला समिति अध्यक्ष विजय पटेल ,भोपावर सरपंच प्रतिनिधि मदन मखोड, उपसरपंच हेमन्त दांगी, पटलावदिया सरपंच जितेन्द्र सिंगार, उपसरपंच नरवरसिंह चावडा, विजय त्रिवेदी, कैलाश पाटीदार मौजूद रहे ।

मामला चालनी पंचायत का सचिव की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में हुआ था हंगामा

रिंगनोद . ग्राम पंचायत चालनी में बुधवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में ग्रामीण ने सचिव को चांटा मार दिया था। शिविर में चालनी पंचायत के सचिव राजेश गोहरिया पर ग्रामीण मांगीलाल द्वारा रुपए लेने का आरोप लगाते हुए और आवास स्वीकृत नहीं करने को लेकर विवाद करते हुए सचिव को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया था । ग्रामीण और सचिव के बीच हुए विवाद के मामले में सचिव राजेश गोहरिया ने ग्रामीण मांगीलाल के खिलाफ अमझेरा थाने पर आवेदन दिया गया था । मामले में अमझेरा थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार ने बताया कि सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।