
-ताला तोड़ ले उड़े नगदी व आभूषण
चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना
-ताला तोड़ ले उड़े नगदी व आभूषण
लोहारी.
शासकीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के पास पशु चिकित्सक डॉ. सीताराम वर्मा तथा महेश कॉलोनी में पटवारी केशवराव कापसे व मडिय़ा सुकलाल के तीनों मकानों में चोरों ने ताले, खिड़किया तोड़ी, अंदर घुसे नगदी व कीमती जेवरात ले उड़े।
डॉ. वर्मा दंपत्ति सहित रक्षाबंधन पर अपने पेतृक घर महू गए थे। तभी चोरों ने मौके का फायदा उठाकर ताले तोड़कर अंदर घुसे और यहां से 17 हजार रुपए नगदी, चांदी के पायजब, 2 जोड़ बिछोड़ी, 4 जोड़ कड़े, एक जोड़ सोने के आभूषण (मंगलसूत्र)व सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इसी तरह महेश कॉलोनी में पटवाररी केशवराव कापसे एवं मंडिय़ा पिता सुकलाल के यहां भी सुने मकानों मे ताले तोड़कर कीमती सामान ले भागें। इन मकानों में भी रक्षाबंधन पर परिवार वाले बहार गए थे।
--------------
एक ओर सूने मकान में चोरी
- नकदी और चांदी की पायजेब ले उड़े चोर
धामनोद.
नगर में अधिकांश चोरी की घटनाएं सुने मकानों में हो रही है। इसी कड़ी में नगर की कृष्ण धाम कॉलोनी में सूने मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोरी की घटना में बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
यह घटना बीओ कार्यालय में सहायक ग्रेड के पद पर कार्यरत जितेंद्र मंडलोई के घर पर हुई। मंडलोई ने बताया कि दो दिन पूर्व राखी पर्व के चलते मैं और पत्नी भी बाहर गए हुए थे। मुझे सोमवार सुबह फोन पर औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्राचार्य एमएल मोर्य ने बताया कि आपके घर का मुख्य द्वार का ताला खुला पड़ा है। सूचना के तुरंत बाद में घर पहुंचा तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। गेट का ताला लगा मगर किंतु दरवाजे का ताला खुला था। अज्ञात चोरों ने अलमारी करीब 2 हजार नगदी व चांदी की पायजेब अन्य परचून सामान चुराया है। हाथ में पहने गलब्स मिले है। कीचन व अन्य कमरों को भी बिखेरा। सूचना के तुरंत बाद उप निरीक्षक पीपी पाल घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि चोरी की घटना में बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
Published on:
27 Aug 2018 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
