
VIDEO दूसरे छोर पर पानी ज्यादा पहले एक साथी डूबा बचाने में गए तीन भी डूबे
मनावर-अंजड.
पहले छोर पर कीचड होने पर 11 तबलगी जमाती नाव से दूसरे छोर परपहुंचे। यहां पर एक तबलगी नहाने के लिए कूदा और डूबने लगा। उसे बचाने कूदे तीन भी डूब हुए। डूबने से चार लोगों की मौत हो गई।
मनावर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में मुस्लिम समुदाय के तबलगी जमाती आए हुए थे। ये लोग मलनगांव के पास मां नर्मदा नदी में नहाने गए थे। कीचड युक्त पानी होने की वजह से नाव के द्वारा सभी 11 मुस्लिम जमाती सामने वाले छोर कल्पेश्वर मंदिर घाट ग्राम लोहारा थाना अंजड़ जिला बड़वानी पर नहाने के लिए चले गए । सभी मुस्लिम युवक ग्राम मिर्जापुर जमात में आए हुए थे । जो नहाने के लिए सुबह 10 बजे मलनगांव नर्मदा नदी के तट गए ।
बडवानी के अधिकारी पहुंचे
जहां पर कीचड़ होने की वजह से सभी लोगों नाव द्वारा दूसरे तट ग्राम लोहारा थाना अंजड़ जिला बड़वानी पहुंचे थे। युवकों के नदी में बह जाने की सूचना के बाद अंजड़ पुलिस व बड़वानी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची । एनडीआरएफ के द्वारा डूब गए 4 लोगों का रेसक्यू शुरू किया गया। एनडीआरएफ की टीम व गोताखोरों की मदद से युवकों की खोज शुरू की गई। मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम ने सभी 4 शव बरामद कर लिए हैं। नर्मदा नदी के जिस स्पाट पर यह हादसा हुआ है वहां नर्मदा नदी का बहाव होने एवं गहराई अत्यंतधिक हैं। मृतकों में मोहम्मद पिता किफायतुल्लाह निवासी अमरपुरा पटन गुजरात, जुनेद पिता हुफेजा निवासी टोकरियां पालनपुर, असरार पिता इशाक निवासी टोकरिया पालनपुर गुजरात, जुबेर पिता जहीर निवासी मिर्जापुर है। सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु अंजड हॉस्पिटल ले जाया गया है। घटनास्थल पर सूचना मिलने के बाद एसडीम मनावर भूपेंद्र सिंह रावत भी मौका स्थल पर पहुंच गए थे । उधर अंजड के एसडीओपी कुंदन सिंह मंडलोईए टीआई बलदेव सिंह मुजाल्दा घटना स्थल पर पहुंच गए थे। सुबह लगभग 10 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही अजाक डीएसपी कुंदनसिंह मंडलोई भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सर्वप्रथम मोहम्मद किफयतुल्ला अमरपुरा पाटन गुजरात का शव नदी में मिला। जिसके बाद एक के बाद एक अन्य शव टीम नेतलाश लिए। । डूबने वाला जुबैर धार जिले का मिर्जापुर का रहने वाला है। अन्य तीन युवक गुजरात के है। मोहम्मद मुवाज ने बताया हम जमात में 2 रोज पहले मिर्जापुर आए थे । जहां से स्थानीय जुबेर पिता जाहिर मंसूरी के साथ कुल 11 लोग यहां पर नहाने आए थे। अन्य सभी साथी सुरक्षित है। घटना की जानकारी लगते ही लोहारा घांट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भी लोहारा घाट पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना अंजड़ के लोहारा गांव में 4 व्यक्तियों के नदी मे नहाने के दौरान डूबने के घटनास्थल का अवलोकन किया। सभी शवों को मिर्जापुर लेकर निकले सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
कोई तैरना नहीं जानता था
जमात के साथियों द्वारा बताया गया कि चारों में से तैरना कोई नहीं जानता था । सभी लोग मंगलवार शाम ही घुमने लोहारा आने वाले थे लेकिन देर ज्यादा होने से ये सभी लोग बुधवार यहां घुमने के लिए धार जिले के मलणगांव से नाव में सवार होकर लोहारा पहुंचे थे।
Published on:
22 Mar 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
