धार

VIDEO घोटालों को छुपाने के लिए सतपुड़ा भवन में फाइलों में आग लगा रही है

तितली पार्क को निरस्त कर मांडू के रोजगार को छीना है

2 min read
Jun 13, 2023
VIDEO घोटालों को छुपाने के लिए सतपुड़ा भवन में फाइलों में आग लगा रही है

मांडू.

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार मांडू क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि घोटाले छुपाने के लिए सतपुडा भवन में आग लगा दी गई है। कांग्रेस की 15 माह की सरकार में वन मंत्री रहते हुए मांडू के विकास के लिए तितली पार्क स्वीकृत कराया। करीब 3.50 करोड़ रुपए की लागत से बनना था । भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया ।तितली पार्क बनने के बाद मांडू में पर्यटन को बढ़ावा मिलता जिससे रोजगार भी बढ़ता प्रदेश सरकार ने मांडू के रोजगार को छीना है । मांडू वासियों से वादा करता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनते ही मांडू में तितली पार्क एवं जू की स्वीकृति लाकर खुलवा लूंगा । मांडू के विकास में कमी नहीं आएगी यहां श्री सिंगार ने चतुर्भुज श्री राम मंदिर के दर्शन किए कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

सिंघार की यात्रा नालछा भी पहुंची। आरोप लगाते हुए कहा कि हम गांव गांव में नारी सम्मान के फार्म भरने में जुटे हुए हैं और प्रदेश सरकार अपने घोटालों को छुपाने के लिए सतपुड़ा भवन में फाइलों को आग लगा रही है बजरंगबली को आदिवासी बताने वाले मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को इस मुद्दे पर खुली बहस करने के लिए चुनौती देता हूं।

योजना में पैसा नहीं आ रहा तो लाडली बहना का पैसा कहां से लाएंगे

पूर्व मंत्री उमंग सिंगार ने मांडू के राम मंदिर परिसर में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्राम पंचायतों में पैसा नहीं है । जनपदों में नहीं है । नगर पंचायतों में भी पैसा नहीं आ रहा है ऐसे में लाडली बहना का पैसा सरकार कहां से लाएगी ।

उन्होंने वादा किया था 24 घंटे बिजली देने का

पूर्व मंत्री सिंगार ने आरोप लगाया कि तीसरी बार चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने वादा किया था कि हम 24 घंटे बिजली देंगे । आज भी कई गांवों के फलियों में बिजली नहीं पहुंची मोदी सरकार ने फ्री में गैस सिलेंडर तो दे दिया लेकिन रिफिलिंग महंगी होने से कोई ले नहीं रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार बनने पर 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।

बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार

पूर्व मंत्री सिंगार ने अपनी यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को कहा कि वे एकजुटता के साथ मैदानी स्तर पर कार्य करें । नारी सम्मान के फार्म भरवा, प्रदेश मैं कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनेगी । सिंघार की यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

Published on:
13 Jun 2023 08:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर