
VIDEO बच्चों को कैंप में लीडरशिप विकसित करने के बताए गुर
धार.
इन दिनों पुलिस लाइन में बच्चों से लेकर युवावर्ग अपनी ही मस्ती में नजर आ रहे है। कोई फुटबॉल में रूचि दिखा रहा है तो कोई स्केटिंग में अपनी प्रतिभा को ओर निखार रहा है। पुलिस लाइन परिसर में १ मई से लेकर १५ मई तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन चल रहा है। इसमें बच्चों से लेकर युवावर्ग व महिलाएं व युवतियां बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। रविवार को समर कैंप के अंतर्गत संडे को फन डे के रूप में मनाया गया। संडे फंडे में जुम्बा डांस, रस्सा कशी का खेल आयोजित किया गया।
साथ ही उप पुलिस अधीक्षक अजाक नीलेश्वरी डावर ने बच्चों को कॅरियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसके साथ ही बच्चों को अपने सफलता की कहानी बताई गई। बच्चों के लिए एनर्जी ड्रिंक व लाइट मील की व्यवस्था भी रखी गई है। बच्चों में लीडरशिप विकसित करने के लिए खेल के प्रदर्शन एवं अनुशासन की योग्यता के आधार पर बच्चों में से ही सप्ताह के एक कैप्टन एवं वाईस कैप्टन भी बनाए गए। इस हफ्ते के कैप्टन आयुष सिंह एवं वाईस कैप्टन धनंजय सिंह को बनाया गया। बच्चों में से किसी एक के द्वारा रोजाना एक सुविचार, कविता, गीत या कहानी सुनाई जाती है। रविवार को गीत आनवी भदौरिया द्वारा सुनाया गया। कैंप में बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, स्केटिंग, डांस, मेहंदी, योगा सभी गतिविधियां सिखाई जा रही है। जिला पुलिस बल एवं विसबल के लगभग 200 बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई, कंपनी कमांडर रवींद्र बघेल, एथलेटिक्स कोच प्रकाश सर, जिमनास्टिक कोच मनोज श्रीवास, बास्केटबॉल कोच दुर्गेश यादव उपस्थित रहे।
Published on:
14 May 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
