
प्रेमी के साथ भागी युवती तो परिजनों ने लात और डंडों से की सरेआम पिटाई, VIDEO वायरल
धार. मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रेम प्रसंग के कारण एक युवती की पिटाई का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के कारण युवती की बेरहमी से पिटाई की है। युवती की पिटाई करने वाले लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना बाग थाना क्षेत्र के घटबोरी गांव की है। जहां युवती किसी लकड़े से प्रेम करती थी और यह रिश्ता परिजनों को मंजूर नहीं था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आदिवासी युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। जिसके बाद युवती के परिजनों ने बाग थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने की युवती की तलाश
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गई। पुलिस ने युवती को टांडा गांव से ढूंढकर लाई और उसके परिजनों के हवाले कर दिया। युवती के घर आने के बाद परिजन और समाज के लोग युवती पर अपने ही समाज के ही किसी लड़के से शादी करने का दबाव बना रहे थे। लेकिन युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने की जिद की। जिसके बाद परिजन और समाज के लोग नाराज हो गए और युवती की जमकर पिटाई की।
वहीं, पुलिस ने वीडियो के आधार पर इस मामले में सात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही घटनास्थल पर खड़े पिकअप वाहन के नम्बर से आरोपी तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
परिजनों ने कहा प्रेमी से नहीं हो सकता विवाह
जानकारी के अनुसार परिजनों का कहना है कि लड़की छोटी जाति के लड़के साथ भाग गई थी तो हम उसकी शादी अपने समाज में कराना चाहते हैं। लेकिन लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था इसी बात को लेकर इन लोगों ने एक मत होकर उसे बुरी तरह पीटा। मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
30 Jun 2019 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
