13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड में मामूली संशोधन के लिए लोगों का हो रहा पूरा दिन बर्बाद

आधार कार्ड के लिए भटक रहे ग्रामीण, जिम्मेदार दे रहे सेवा शुरू करवाने का कोरा आश्वासन

2 min read
Google source verification

धार

image

Rajesh Mishra

Jun 10, 2018

dhamnod aadhar card

आधार कार्ड में मामूली संशोधन के लिए लोगों का हो रहा पूरा दिन बर्बाद

धामनोद. आधार कार्ड की अनिवार्यता के बावजूद नगर में लंबे समय से आधार कार्ड बनने का कार्य नहीं हो रहा है, जिसके कारण जरूरतमंदों को आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड के एक मामूली संशोधन के लिए न सिर्फ अधिक राशि, बल्कि पूरा-पूरा दिन भी खराब करना पड़ रहा है। एक तरफ शासन ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया, किंतु उसने बनाने और उसके संशोधन के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए है। हालांकि नप के जिम्मेदार जल्द ही इस मामले में सेवा शुरू करने का आश्वासन दे रहे हैं। दरअसल, पिछले समय बने आधार कार्डों में त्रुटियां होने के कारण बच्चों के एडमिशन सहित अन्य योजनाओं में आधार कार्ड मांगा जा रहा है। किंतु सामान्य-सी त्रुटि को सुधारने के लिए नगर के लोग परेशान हो रहे हैं। शिवसेना के व्यापारी सेना अध्यक्ष देवा मल्होत्रा ने बताया कि लंबे समय से आधार कार्ड नहीं बनने से खासकर गरीब लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। जिम्मेदार अधिकारियों ने जल्द ही जनता के हित में निर्णय लेना चाहिए। इधर नप अधिकारी आधार सिंह ने बताया कि आधार कार्ड नप में शुरू करने के लिए प्रयास जारी हैं। लगातार मेरी चर्चा हो रही है जल्द ही नगर के लोगों को सुविधा मिलेगी।
इन्हें कर सकते हैं अपडेट
आप अपना नाम, पता, जन्मतिथि, उम्र संबंधी जानकारी, मोबाइल नंबर, ईमेल पता आदि को ऑनलाइन या पोस्ट द्वारा दस्तावेज भेजकर अपडेट कर सकते हैं अथवा अधार अपडेशन सेंटर जाकर इनसे संबंधित मूल दस्तावेज साथ ले जाकर सुधार करवा सकते हैं। आधार कार्ड में ऑन लाइन बदलाव करने के लिए जरूरी है कि जब आपने आधार कार्ड बनवाया था, उस समय जो मोबाइल नंबर इससे लिंक किया था, वह आपके पास होना चाहिए। यदि आधार से लिंक मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है, तो आप कोई भी ऑनलाइन बदलाव नहीं कर पाएंगे।