
बारिश का पानी सहेजने से बोरिंग बारह मास चार्ज
बदनावर. घर में लगे बोरिंग से 400 लीटर पानी बमुश्किल मिल पाता था, लेकिन रूफ वाटर हार्वेस्टिंग से बारिश का पानी सहेजने से पानी की किल्लत लगभग समाप्त हो गई है।
इस सिस्टम का लाभ भोज मार्ग निवासी अनिल लूनिया ले रहे हैं। उनके मुताबिक भीषण गर्मी के दौरान आसपास के रहवासियों के बोरिंग दम तोड़ देते है लेकिन उनके यहां ऐसी किसी समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ता है। वे बताते है कि पुराने मकान में लगा बोरिंग बहुत कम पानी देता था, सन् 2005 में नए मकान के निर्माण के दौरान ही रूफ वाटर हार्वेस्टिंग कान्सेप्ट का उपयोग कर 1100 वर्गफीट छत का बारिश के पानी को फिल्टर कर बोरिंग को रिचार्ज करना प्रारंभ किया, 13 साल गुजर जाने के बाद भी आज तक कोई समस्या नहीं आई।
पाइप लाइन में ही पानी फिल्टर की व्यवस्था की है एवं वॉल्व भी लगा रखा है, जिससे छत धोने के दौरान गंदा पानी बोरिंग में न जाए इसलिए वॉल्व की सहायता से इसे आउटलेट से बाहर निकाल देते है। पहली बारिश का पानी भी बोरिंग रिचार्ज में उपयोग में नहीं लेते हैं। उनका मानना है कि प्रत्येक घर में वाटर हार्वेस्टिंग कर बोरिंग को रिचार्ज किए जाने से पानी का पूरे साल उपयोग किया जा सकता है।
ऐसे बनाया हार्वेस्टिंग सिस्टम
रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में छत से चार इंची पाइप लाकर एक वॉल्व लगाया गया है, ठीक उसके नीचे 6 इंच का तीन फीट लंबा पाइप लगाकर उसमें नारियल की रस्सी, बालू रेत एवं छोटी गिट्टी भरकर इसे फिल्टर प्लांट बनाया गया, पाइप में सबसे नीचे बारीक जाली उसके उपर नारियल की रस्सी, बालू रेत एवं सबसे उपर गिट्टी भरकर तीन लेयर बनाई है। इसके नीचे तीन इंची पाइप लगाकर उसे बोरिंग से कनेक्ट कर दिया गया। छत पर अधिक पानी जमा होने एवं फिल्टर के दौरान समय लगने पर वॉल्व बंद कर अतिरिक्त पानी को पास ही लगे आउटलेट से बाहर कर दिया जाता है।
Published on:
11 Jun 2018 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
