17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शो-पीस की तरह खड़ी है पानी की टंकी

जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध, पाईप लाईन तक नहीं डाली

2 min read
Google source verification

धार

image

Arjun Richhariya

Mar 08, 2018

phed rajasthan

Tank built in village bilouda


-
पत्रिका एक्सक्लूसिव
आशीष यादव/ सर्वज्ञ पुरोहित
अनारद/धार
जिला मुख्यालय से १४ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बिल्लौदा में जल संकट अब गहराने लगा है। यहां पर २०१६ में विधायक द्वारा पानी टंकी का लोकार्पण किया था। ४९.९५ लाख की लागत से टंकी का निर्माण किया गया था। वहीं लोकार्पण के बाद भी यह टंकी ग्राम शो-पीस की तरह खड़ी है। इसके साथ ही नल योजना के तहत बनाई गई टंकी का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाया है जिसके चलते ग्राम के लोग इधर-उधर से पानी की व्यवस्था कर रहे है। बताया जा रहा है कि टंकी से कनेक्शन भी आधे-अधूरे कर रखे है। वहीं पाईप लाईन भी पूरी तरह से नहीं बिछाई गई है। ग्रामवासियों का कहना है कि टंकी से पानी सप्लाय करने के लिए कई बार अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। २ हजार से अधिक की आबादी वाला यह ग्राम पानी की जुगत में सुबह से लग जाते है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे है।
टंकी भी लीकेज
ग्रामीणों ने बताया कि टंकी जब तैयार हो गई थी तो इसकी टेस्टिंग एक ही बार ली गई थी। इसके बाद यह टंकी आज दिनांक तक भरी नहीं गई है। वहीं अब इस टंकी में लीकेज भी दिखने लग गए है। टंकी के अंदर कचरा भरा हुआ पड़ा है। इसके साथ ही इसकी साफ-सफाई भी नहीं करवाई जा रही है। इस साल बारिश कम होने के चलते ग्राम में पानी का संकट गहराने लगा है। ग्रामीण एक-दूसरे के खेत से पानी लेकर काम चला रहे है। बताया जा रहा है कि ग्राम १५ हैंडपंप है और यह सभी हैंडपंप बंद पड़े हुए है। इसके साथ ही मीटर भी खुला पड़ा हुआ है जिसके चलते कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसके साथ जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।
सप्लाय नहीं हुआ
टंकी जब से बनी है तब से लेकर अभी तक किसी भी घर में इसका पानी सप्लाय नहीं हुआ है। गर्मी शुरू हो चली है अब ग्राम के बोरिंग भी धीरे-धीरे बंद हो रहे है। यदि टंकी से पानी दिया जाए तो काफी लाभ लोगों मिलने लगेगा
-सुनील मुकाती, रहवासी
लाईन नहीं बिछाई
पानी की टंकी को बने २ साल हो गए है और ग्राम में इसके लिए कही पर पाईप लाईन नहीं बिछाई गई है। हर बार गर्मी में पानी की समस्या आती है। किसी अन्य खेत से पानी लाकर हम गुजरा करते है। वहीं अधिकारी भी इसे शुरू करने के लिए ध्यान नहीं दे रहे है।
- करण सिंह राजपूत, रहवासी
निराकरण करवाता हूं
इस मामले में पीएचई विभाग में कहता हूं और जल्द ही इस समस्या का निराकरण करवाता हूं।
-श्रीमन शुक्ला, कलेक्टर