18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किस बदमाश ने युवती से 50 हजार रुपए भी लिए और 40 बार बलात्कार भी कर डाला

युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया  

2 min read
Google source verification

धार

image

Amit Mandloi

Mar 27, 2023

किस बदमाश ने युवती से 50 हजार रुपए भी लिए  और 40 बार बलात्कार भी कर डाला

किस बदमाश ने युवती से 50 हजार रुपए भी लिए और 40 बार बलात्कार भी कर डाला

धामनोद. युवती से पढ़ाई के दौरान दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकडा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने अपने परिजनों के साथ रविवार को धामनोद थाने आकर आरोपी युवक विकास पिता जितेंद्र सोलंकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती ने बताया कि वह 12 वीं की पढ़ाई कर रही है। विकास से पहचान वर्ष 2021 में हुई थी। जब वह कक्षा 10 वीं में की छात्रा थी। दोनों एक ही स्कूल में होने से दोस्ती हो गई । इस दौरान विकास मुझसे बात करने लगा। उसके बाद मैंने कक्षा 11 वीं में अन्य स्कूल में प्रवेश ले लिया। 15 नवम्बर 2021 को विकास से मिलने के लिए खलघाट बुलाया। विकास से मिलने के लिए खलघाट आई तो टेंपो स्टैंड पर मिला ओर मुझे बोला कि चल आते है। विकास मुझे करीबन दोपहर 3 बजे टेंपों में बैठाकर धामनोद लाया। धामनोद से पैदल-पैदल उसके किराए के घर बेगन्दा पुर्नवास लेकर गया। घर ले जाकर विकास ने शादी का झांसा दिया। बाद में बलात्कार किया। । बाद में विकास ने खलघाट छोड़ दिया था। इस तरह कई बार विकास ने मुझे शादी करने का लालच देकर उसके किराए के मकान मे बुलाकर मेरे साथ करीबन 40 बार जबरदस्ती बलात्कार किया। उसके बाद विकास पीथमपुर 2 जनवरी 2022 को लेकर गया। पीथमपुर में विकास ने एक मकान किराए से लेकर वहां पर मुझे करीबन 3 महीने तक रखा।

पीथमपुर में भी विकास ने मेरे साथ शादी का आश्वासन देकर जबरदस्ती बलात्कार किया ओर मेरे साथ मारपीट कर मुझे वहीं मकान में बंद कर दिया था। इस बीच कहीं आने जाने भी नहीं देता था। ना ही मेरे घर वालों को फोन लगाने देता था। विकास ने मुझसे 50 हजार रुपए भी ले लिए थे। मैंने जैसे-तैसे करके विकास को समझाया और विकास को बोला कि मुझे घर जाने दे। जिसके बाद 1 मार्च 2022 को में घर आ गई थी। घर आकर मैंने घटना अपनी मां और बहन को बताई थी। उसके बाद मैंने विकास को शादी करने के लिए कई बार समझाया पर विकास नहीं माना और ना ही मुझसे शादी की। शादी का कहने पर विकास ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडि़ता के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर धामनोद पुलिस ने अपहरण, बलात्कार की धारा में प्रकरण दर्ज किया। मामला महिला संबंधित प्रकरण होने के चलते एसडीओपी राहुल खरे के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

क्या कहना है इनका

पीडि़ता अपने परिजनों के साथ थाने पर आई थी। जहां पर उसने पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राजकुमार यादव, थाना प्रभारी, धामनोद