
Widow will get 2 lakh rupees on remarriage
MP News: बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) धार जिले के उमरबन में अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2123 जोड़ों के सम्मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने हर जोड़े को 49 हजार रूपए दिए। इस दौरान सीएम मोहन ने विधवा महिलाओं(Widow Remarriage) के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके अलावा सीएम ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि- पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोली बरसाते हुए खून की होली खेली। अब हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। पीएम मोदी ने तीनों सेनाध्यक्षों को कार्रवाई की खुली छूट दी है।
पुर्नविवाह प्रोत्साहन योजना के तहत विधवा(Widow Remarriage) की दोबारा शादी पर दो लाख रुपए देने की घोषणा की। किसान सम्मान निधि और संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि भी ट्रांसफर की। सीएम ने नवदंपती को आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले सीएम कई सामूहिक विवाह सम्मेलनों में भी पहुंचे। शाजापुर के कालापीपल में भी नए वर-वधू को उन्होंने आशीष दिया।
उमरबन में सीएम(CM Mohan Yadav) ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बोले- कांग्रेस ने हमेशा देश के लोगों से झूठ बोला है। किसान, गरीब, आदिवासी और महिलाओं की कभी चिंता नहीं की। 55 साल देश में राज किया। फिर भी पता नहीं क्यों धार के लोगों का कांग्रेस से मोह खत्म नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बंदर के बच्चे को सीने से कितना भी चिपका लो, उससे होने वाला कुछ नहीं। कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो रही है।
Updated on:
01 May 2025 07:52 am
Published on:
01 May 2025 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
