MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर और उसके आसपास के इलाकों के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जहां सरकार ने खरमोर अभयारण्य से 216 किलोमीटर इलाके को डिनोटिफाई कर दिया है। इसके संबंध में राजपत्र भी जारी कर दिया है। इसके चलते 14 ग्राम पंचायतों के हजारों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
दरअसल, 24 जून 1983 को अधिसूचित खरमोर अभयारण्य का क्षेत्रफल 348.12 वर्ग किलोमीटर था। डीनोटिफिकेशन जारी होने के बाद 215.2872 वर्ग किलोमीटर राजस्व भूमि को आरक्षित क्षेत्र से बाहर कर दिया है। सिर्फ 132.8344 वर्ग किलोमीटर का इलाका अभयारण्य का ही हिस्सा रहेगी। जिसमें सरदारपुर, राम और पेटलावद की वन भूमि शामिल होगी।
सरकार के फैसले से गुमानपुरा, बिमरोड, छडावद, धुलेट, पिपरनी, सेमल्या, केरिया, करनावद, सियावद, अमोदिया, सोनगढ़, महापुरा, टिमायची और भानगढ़ की ग्राम पंचायतों का लगभग 216 किलोमीटर के इलाके की जमीनें अब खरीदी और बेची जा सकेंगी। यहां पर सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिलेगा। काफी लंबे समय से किसानों की जमीनों पर प्रतिबंध लगा हुआ था।
Published on:
05 Jul 2025 08:21 pm