
2020 में ये ग्रह
7 दिन बाद साल 2019 भी खत्म हो जाएगा और नया वर्ष 2020 सभी के लिए नई राहे, नये सपने लेकर आएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2020 में सभी बारह राशि के जातकों की कुंडली के बारह भावों में नवग्रह अपने शुभ प्रभाव दिखाते रहेंगे। ज्योतिषाचार्य पं. राकेश मिश्रा ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया की साल 2020 में प्रत्येक ग्रहों की चाल सभी राशि की कुंडलियों में अच्छी होने के कारण इंसानी रिश्तों में भरपूर मजबूती बनी रहेगी।
2020 करेगा कमाल
1- सूर्य- साल 2020 में सूर्य की स्थिति मजबूत रहने के कारण पिता, ताऊ के संबधों में मजबूती बनी रहेगी।
2- चंद्र- साल 2020 में चंद्रमा स्वयं मजबूत रहेगा जिससे माँ से रिश्ते अत्यधिक मजबूत होंगे।
3- मंगल- साल 2020 में मंगल मजबूत रहेगा। इस भाई-बहनों के रिस्तों में मधुरता और अधिक बढ़ेगी।
4- बुध- साल 2020 में मामा, मौसी, नानी (ननिहाल) से जूड़े रिस्ते 2019 की अपेक्षा अधिक मजबूत होंगे।
5- गुरु- साल 2020 में शिक्षक, गुरु, पति के रिस्ते में अधिक प्रेम का प्रवाहित होता रहेगा।
6- शुक्र- साल 2020 में समाज में सभी स्त्रियों के भरपूर मान-सम्मान मिलेगा।
7- शनि- साल 2020 में जो किसी के सेवक या नौकर है उन्हें सम्मान और स्नेह मिलेगा।
8- राहु-केतु- साल 2020 में दादा एवं नाना से जुड़े जातकों को प्यार के साथ धन लाभ भी होगा।
अगर इसके अलावा भी आप चाहते हैं कि 2020 का पूरा साल आपके लिए खुशहारी से भरा पूरा रहे तो साल 2020 लगते ही पूरे साल हर रोज अपने घर के दरवाजे के दोनों तरफ घी के दो दीपक सुबह-शाम घर की छोटी कन्या के हाथों से जलावें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। इस उपाय के अलावा शनिवार को सुंदरकांड का पाठ भी परिवार के सभी सदस्य सामुहिक रूप से करें। सोमवार के दिन किसी प्राचीन शिवालय में जाकर गाय के दूध, शुद्धजल या फिर ताजे गन्ने के रस से करते रहे। ऐसा करने से 2020 आपके पूरे परिवार के लिए खुशहाली से भर रहेगा।
**********
Published on:
23 Dec 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
