24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जी के इस मंत्र के जाप से पूरी हो जाएगी सभी मनोकामनाएं, एक बार आजमा कर देखें

जो भी सच्चे मन से बजरंगबली की उपासना करता है, उसके सभी दुख हनुमान जी नाश कर देते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
lord_hanuman_ji_.jpg

भगवान हनुमान को कलियुग का देवता कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी इंसान सच्चे मन से बजरंगबली की उपासना करता है, उसके सभी दुख हनुमान जी नाश कर देते हैं। आज हम आपको हनुमान जी के चमत्कारिक और सिद्ध मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके जाप मात्र से ही आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं हनुमान जी के चमत्कारिक और सिद्ध मंत्र के बारे में...


सिद्ध हनुमान शाबर मंत्र


हनुमान जाग किलकारी, मार तू हुंकारे राम काज संवारे
ओढ़ सिंदूर सीता मैया, का तू प्रहरी राम द्वारे मैं बुलाऊं
तू अब आ राम गीत, तू गाता आ नहीं आये तो हनुमाना
श्रीराम जी और सीता मैया की दुहाई
शब्द सांचा पिंड कांचा फूरो मंत्र ईश्वरो वाचा

शुक्रवार के दिन काले कपड़े पहनकर हनुमान शाबर मंत्र को 5 माला जाप 5 दिनों तक करें। अनुष्ठान के अंतिम दिन अर्थात पांचवें दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करें। इसके बाद पूजा में उपयोग की गई माला को एक गड्ढे में मिट्टी से दबा दें। माना जाता है कि इस मंत्र के द्वारा कुछ दिनों बाद आपकी सिद्धि पूर्ति हो जाएगी।


ध्यान रहे कि इस मंत्र को विशेषज्ञों के दिशा-निर्देश के अनुसार ही उपयोग में लाएं। साथ ही इसका इस्तेमाल सही और उद्देश्यपूर्ति के लिए निःस्वार्थ भाव से करें। भगवान हनुमान, भगवान शिव के ही एक अवतार हैं और उनको भगवान श्रीराम के दूत के रूप में भी जाना जाता है।