
जनवरी से दिसंबर 2019 तक इन तारीखों में हैं अमावस्या तिथि
अमावस्या तिथि और उसके महत्व के बारे में हर कोई जानता ही है, हिंदू धर्म में अमावस्या का कई मायनों में महत्व माना जाता है । अमावस्या तिथि हर महीने में एक बार आती हैं । इस दिन आकाश में चंद्रमा दिखाई नहीं देता हैं, इसी कारण अमावस्या को अवावस की काली रात कहा जाता हैं । इस दिन के कई लाभ और कई नुकसान भी हैं, हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली भी अमावस्या के दिन ही आती है, इसलिए इस दिन दीपक जलाकर चारों ओर प्रकाश फैलाये जाता हैं । अमावस्या के दिन व्रत रखने और विधि विधान से पूजा करने से अनेक लाभ भी होते हैं । सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या और शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या के नाम से जाना जाता हैं ।
शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के दो प्रकार होते हैं । पहला मौनी और दूसरा सोमवती अमावस्या, जो अमावस्या माघ महीने में आती है उसे मौनी अमावस्या कहते हैं और जो सोमवार के दिन आती है उसे सोमवती अमावस्या कहते हैं । साल 2019 में 6 मार्च को मौनी अमावस्या है जबकि 4 फरवरी (पौष माह), 3 जून (वैशाख) और 28 अक्टूबर (अश्विन) को सोमवती अमावस्या पड़ रही है । मौनी अमावस्या के दिन गंगा जी में स्ननान करने या किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने को बहुत शुभ माना जाता है ।
1- शनिवार 5 जनवरी 2019 मार्गशीर्ष अमावस्या
2- सोमवार 4 फरवरी 2019 पौष अमावस्या
3- बुधवार 6 मार्च 2019 माघ अमावस्या
4- शुक्रवार 5 अप्रैल 2019 फाल्गुन अमावस्या
5- शनिवार 4 मई 2019 चैत्र अमावस्या
6- सोमवार 3 जून 2019 वैशाख अमावस्या
7- मंगलवार 2 जुलाई 2019 ज्येष्ठ अमावस्या
8- गुरुवार 1 अगस्त 2019 आषाढ़ अमावस्या
9- शुक्रवार 30 अगस्त 2019 श्रावण अमावस्या
10- शनिवार 28 सितंबर 2019 भाद्रपद अमावस्या
11- सोमवार 28 अक्टूबर 2019 अश्विन अमावस्या
12- मंगलवार 26 नवंबर 2019 कार्तिक अमावस्या
13- गुरुवार 26 दिसंबर 2019 मार्गशीर्ष अमावस्या
Published on:
02 Jan 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
