21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंत्र-मंत्र की यह साधारण सी चीज दूर कर देती है जीवन की हर समस्या

हर बांदे के लिए अलग-अलग मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं जिन्हें अलग-अलग उपयोग में लिया जाता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 26, 2016

banda in jyotish

banda in jyotish

भारतीय तंत्र शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो न केवल आसानी से मिल जाती है वरन जिनका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है। आज हम ऐसी ही एक चीज बांदा के बारे में जानेंगे।

क्या होता है बांदा
बांदा एक तरह का परजीवी पौधा होता है। ये जमीन पर न उगकर किसी पेड़ पर उगता है। अशोक, पीपल, अनार, वट, गूलर, आम, बड़, हरसिंगार, आंवले आदि पेड़ों पर यदि ये बांदा नाम का परजीवी पौधा लगा मिल जाए तो इसे गुरुपुष्य या अन्य किसी शुभ मुहुर्त में घर ले आएं। हर बांदे के लिए अलग-अलग मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं जिन्हें अलग-अलग उपयोग में लिया जाता है। आइए जानते हैं अलग -अलग पेड़ पर लगे बांदे का क्या तांत्रिक महत्व है...

(1) हारसिंगार के पेड़ पर उगा बांदा लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से घर में लक्ष्मी का वास हो जाता है।
(2) नीम के बांदे को अपने शत्रु से स्पर्श कराने पर उसके बुरे दिन आ जाते हैं और वह आए दिन नई-नई परेशानियों में उलझता चला जाता है।
(3) आंवले का बांदा बाजू पर बांधने से चोर, डाकू तथा हिंसक जानवरों का भय नहीं रहता है।
(4) बरगद का बांदा बाजू में बांधने से कोई भी शत्रु हानि नहीं पहुंचा पाता और सारे काम अपने आप बनते चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें

image