26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में करें बेलपत्र का चमत्कारी उपाय, जो चाहोगे वही देंगे महादेव

सावन में करें बेलपत्र का चमत्कारी उपाय, जो चाहोगे वही देंगे महादेव

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jul 26, 2019

belpatra ke fayde in sawan month

सावन में करें बेलपत्र का चमत्कारी उपाय, जो चाहोगे वही देंगे महादेव

हर साल सावन के महीने को सभी शिव भक्त एक त्यौहार की तरह मनाते हैं और तरह-तरह से देवाधिदेव महादेव का पूजन अर्चन कर उनकी कृपा से मनवांछित फल प्राप्त भी करते हैं। वैसे तो सावन के अलावा भी शिव को बेलपत्र अर्पित किए जाते हैं, लेकिन सावन मास की बात ही कुछ और है, अगर सावन में ऐसे और इस विधि से शिवजी को बेलपत्र अर्पित किए जाएं तो प्रसन्न होकर महादेव भक्त जिस चीज की कामना करता है उसकी इच्छा पूरी कर देते हैं।

सावन में कर लें त्रिकोण का आसान उपाय, धन की होगी बारिश, कर्ज से मिलेगी मुक्ति

शास्त्रों में उल्लेख आता है कि भगवान शिव के पूजन में बेलपत्र शिवजी को अर्पित की जाने वाली सबसे प्रिय वस्तु है, शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं महादेव। मान्यता है कि शिव की उपासना बिना बेलपत्र के पूरी नहीं होती, अगर आप भी देवों के देव महादेव की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो सावन मास में बेलपत्र को ऐसे अर्पित करें।

बेलपत्र का महत्व

बेल के पेड़ की पत्तियों को बेलपत्र कहते हैं, बेलपत्र में तीन पत्तियां एक साथ जुड़ी होती हैं लेकिन इन्हें एक ही पत्ती माना जाता है। भगवान शिव की पूजा बेलपत्र के बिना पूरी नहीं मानी जाती।

ब्रह्मा, विष्णु और शिव का साक्षात रूप है तीन मुखी रुद्राक्ष, सावन में धारण करते ही होने लगता है चमत्कार

जब शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें।

1- एक बेलपत्र में तीन पत्तियां होनी चाहिए।

2- पत्तियां कटी या टूटी हुई न हों और न ही उनमें कोई छेद हो।

3- भगवान शिव को बेलपत्र चिकनी ओर से नहीं अर्पित करें।

4- एक ही बेलपत्र को जल से धोकर बार-बार भी चढ़ाया जा सकता है।

5- एक साथ में ढेर सारी यानी की एकट्ठी बेलपत्र ना चढ़ावें।

6- हमेशा एक एक करके "ऊँ नमः शिवाय" मंत्र का उच्चारण करते हुए ही बेलपत्र अर्पित करें।

7- 1, 5, 7, 11, 21, 51 या 108 की संख्या में ही बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करें।

सावन मास में इस स्तुति के पाठ से प्रसन्न हो, हर काम में विजय होने का आशीर्वाद देते हैं भगवान शंकर

बेलपत्र के अन्य लाभ

1- बेलपत्र का केवल दैवीय प्रयोग ही नहीं, इससे अनेक रोग भी ठीक हो जाते हैं।

2- बेलपत्र तमाम औषधियों में भी काम आता है, इसे खाने से सेहत से जुड़ी तमाम समस्याएं चुटकियों में हल होती है।

3- बेलपत्र का रस आंख में डालने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।

4- बेलपत्र का काढ़ा शहद में मिलाकर पीने से खांसी से राहत मिलती है।

5- सुबह 11 बेलपत्रों का रस पीने से पुराना सिरदर्द भी ठीक हो जाता है।

************