11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस दिन शुरू हो सकता है भारत – पाक महायुद्ध, ये दो ग्रह आ रहे आमने सामने

इस दिन शुरू हो सकता है भारत - पाक महायुद्ध, ये दो ग्रह आ रहे आमने सामने

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 16, 2019

bharat pakistan

इस दिन शुरू हो सकता है भारत - पाक महायुद्ध, ये दो ग्रह आ रहे आमने सामने

इस समय देश में जो इस स्थिति बनी है, उसके अनुसार देश के कई ज्योतिषाचार्यों ने भारत की कुंडली का अध्ययन किया, और लगभग सभी ने एक मत से स्वीकार किया है कि आगामी दिनों में जल्दी ही भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच एक जबरदस्त महायुद्ध हो सकता है, इस युद्ध में पाकिस्तान की कुंडली के अनुसार उसका पलड़ा बहुत कमजोर होने के कारण भारत की बड़ी जीत होगी । ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया की इस समय भारत की कुंडली में दो ऐसे ग्रह है जो अपनी कुदृष्टि पाकिस्तान पर डाल रहे जिस कारण कुछ ही दिनों में एक बड़ा महायुद्ध होने के संकेत मिल रहे है ।

दुश्मन का होगा सफाया
पंडित अरविंद तिवारी के अनुसार वर्तमान समयानुसार भारत की कुंडली का अध्ययन करने पर पता चलता है की भारत और पाकिस्तान के बीच में हो सकता है महायुद्ध या फिर एक छोटा युद्ध । आगामी 6 मार्च 2019 से राहु का गोचर कर्क से मिथुन राशि में होने जा रहा है । भारत की राशि से राहू का पाकिस्तान की राशि में जाना तथा मंगल का शनि को देखना एक ऐसा योग बना रहा है जो भारत और पाकिस्तान के बीच जल्दी एक बड़े युद्ध होने का संकेत दे रहे है । इससे पहले भी जब जब भारत-पाक युद्ध हुआ तब-तब भी ऐसी ही ग्रहों की स्थिति यां बनी हुई थी । इससे पता चलता है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता है ।

युद्ध तो होगा

राहू ग्रह भारत की राशि से निकलकर मिथून राशि में जा रहा है जिसके चलते भारत की स्थित पाक से बहतर होगी और भारत की स्थित ज्यादा मजबूत होगी । आगामी 22 अप्रैल 2019 से गुरु का वक्री होना मंगल का शनि को देखना यह भारत और पाकिस्तान के संबंधों के लिए ठीक नहीं है । मंगल का वर्तमान में मेष राशि में गोचर क्योंकि भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है अतः मंगल का बारहवें भाव में होना अपनी चौथी दृष्टि से नीच के भाव को देख रहा है जिसके चलते युद्ध जैसी स्थितियां निर्मित होगी और अंततः भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बड़ा महायुद्ध या फिर एक छोटा युद्ध अवश्य होगा ।


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग