20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से बचना है तो नवरात्रि का व्रत करने वाले न करें ऐसी गलती

नवरात्रि व्रत में करें इन भोज्य पदार्थों के करें सेवन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Mar 27, 2020

कोरोना वायरस से बचना है तो नवरात्रि का व्रत करने वाले न करें ऐसी गलती

कोरोना वायरस से बचना है तो नवरात्रि का व्रत करने वाले न करें ऐसी गलती

नवरात्रि के दिनों में अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और माता दुर्गा की कृपा पाने के लिए भक्त पूजा अर्चना के साथ व्रत (उपवास) भी रखते हैं। लेकिन इस की नवरात्रि में अन्य नवरात्रियों की की तरह सामान्य स्थिति नहीं है क्योंकि इस समय देश में कोराना वायरस नामक महामारी फैली हुई है। अगर इस नवरात्रि में आप उपवास रख रहे हैं तो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए, इन नियमों का पालन जरूर करें, एवं नीचे बताएं गए भोज्य पदार्थों सेवन ही करें, जिससे कई रोगों से आपकी रक्षा होती रहेगी। चैत्र नवरात्रि पर्व 25 मार्च से शुरू हो गया है जो 2 अप्रैल तक रहेगा।

इस नवरात्रि माँ काली करेंगी, कोरोना से सबके प्राणों की रक्षा, अपने घर में अवश्य करें यह काम

चैत्र नवरात्रि में जो भी माता के भक्तों ने व्रत रखा है, क्या उपवास में ऐसे आहार का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं, अगर नहीं तो जानें व्रत में व्रती को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। कहा जाता है सुपाच्य आहार हमारी जठराग्नि को शांत करता है, इसलिए इस व्रत में कूटू की रोटी, उपवास के चावल (शामक चावल), उपवास चावल से डोसा, साबूदाना से बनाया व्यंजन, सिंघाड़ा का आटा, राजगीरा, रतालू, अरबी, उबले हुए मीठे आलू (शक्कर कंद) से बने व्यंजन, आदि का उपयोग करें। नवरात्रि व्रत में साधारण नमक के बदले सेंधा नमक की प्रयोग करें। वहीं मक्खन (घी), दूध और छाछ का हमारे शरीर पर शीतल प्रभाव पड़ता है इसलिए इनका प्रयोग न करें।

दुर्गा अष्टमी की रात कर लें महाउपाय, कठिन से कठिन समस्याएं हो जाएगी छुमंतर

इसके अलावा इन तरल पदार्थों- नारियल पानी, जूस, सब्जियों के सूप एवं पपीता, नाशपाती और सेब के साथ बनाया गया फलों का सलाद आदि का सेवन करने से शरीर के अंदर के अनेक विषाक्त पदार्थ मल द्वार बाहर निकल जाते हैं। नवरात्रि व्रत में तले हुए और भारी भोज्य पदार्थ, लहसून, प्याज आदि से भी दूर ही रहे, साथ ही शराब और मांसाहार का सेवन तो भूलकर भी न करें।