19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैकड़ों समस्याओं का समाधान कर देता हैं यह उपाय, एक बार आजमा के देखें, मालामाल बनने से कोई नहीं रोक सकता

इन उपायों को करने से कोई भी बन सकता हैं मालामाल

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jan 05, 2019

dhan prapti ke upay

सैकड़ों समस्याओं का समाधान कर देता हैं यह उपाय, एक बार आजमा के देखें, मालामाल बनने से कोई नहीं रोक सकता

अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन की सभी समस्याओं का समाधना आसानी से हो जाये तो उसके लिए तंत्र एवं ज्योतिष शास्त्र दोनों ही में अनेक ऐसे छोटे एवं सलर उपाय बताएं गए हैं, जिनका प्रयोग करके समस्याग्रस्त व्यक्ति अपनी सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकता है । ये उपाय इतने सरल हैं कि आसानी से कोई भी कर सकता हैं । अगर कोई इन्हें पूर्ण विश्वास व सच्चे मन से करता हैं तो उसे शीघ्र ही इनका चमत्कारी लाभ दिखाई देने लगते हैं । इन उपायों को करने से नौकरी, पैसा प्राप्ति जैसी समस्या देखते देखते दूर हो जाती हैं ।

इन उपायों को करने से कोई भी बन सकता हैं माला माल

1- सोये हुए भाग्य को चमकाना हैं तो- रोज सुबह जब सोकर उठें तो सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ पल देखकर चेहरे पर तीन चार बार फेरे । हथेली के ऊपरी भाग में माता लक्ष्मी, बीच में माता सरस्वती व नीचे के भाग में भगवान विष्णु का स्थान होता है । इसलिए रोज सुबह उठते ही अपनी हथेली देखने से भाग्य चमक उठता है ।

2- हर मनोकामना हो जायेगी पूरी- अपने घर में बनी हुई पहली रोटी गाय माता को प्रतिदिन खिलावें । गाय में 33 कोटि देव शक्तियां निवास करती हैं । गाय को रोटी खिलाने से सभी देवी देवता प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूरी करते हैं ।

3- पुण्यों का उदय होता हैं- प्रतिदिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाने से किस्मत के बंद ताले खुल जाते हैं, सभी पाप कर्मों का नाश हो जाता है और पुण्य कर्मों का जागरण होने लगता हैं और जब पुण्य कर्म जागते हैं तो व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं ।

4- घर में हमेशा लक्ष्मी जी निवास करेंगी- घर को हमेशा साफ-स्वच्छ रखें, सुबह झाड़ू-पोछा करें, सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा नहीं करें । जिस घर में सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा लगता है, या फिर यहां वहां गंदगी रहती हैं माता लक्ष्मी उस घर से दूर चली जाती हैं ।


5- प्रसन्न हो जाते हैं भगवान- रोज सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाएं, ऐसा करने से भगवान श्री विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं । गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं को पेड़ों में पीपल बताया हैं ।