
सब कुछ करें लेकिन भादो में रविवार को ये काम भूलकर भी न करें
हिन्दू धर्म में सावन की तरह भादो ( Bhado ) महीने का विशेष महत्ता है। जिस तरह सावन ( Sawan 2019 ) महीने में सोमवार का महत्व होता है उसी तरह भाद्रपद ( Bhadrapada 2019 ) में रविवार का महत्व होता है। माना जाता है कि इस महीने में भगवान विष्णु ( Lord Vishnu ) अपनी नींद पूरी करने के बाद जग जाते हैं।
माना जाता है कि भादो महीने में रविवार को भगवान सूर्य और विष्णु की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार, रविवार ( Sunday ) को सूर्य सबसे ज्यादा ऊर्जा लिये रहते हैं। कहा जाता है कि जिनकी कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं होती है, उसे समाज में मान-सम्मान नहीं मिलता और उसे जीवन में कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है।
यही वजह है कि भादो महीना में रविवार के दिन कुछ खास कार्य नहीं करने की सलाह दी जाती है। अगर आप इन कार्यों को करते हैं तो आपको सूर्य के कुप्रभावों का सामना करना पड़ता है। तो आइये जानते हैं कि भादो महीना में रविवार को क्या नहीं करना चाहिए...
Published on:
17 Aug 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
