ग्रेटर नोएडा के फॉर्मूला-वन ट्रैक से करीब एक किलोमीटर दूर ऊंची दनकौर स्थित चिश्तिया लुत्फिया दरगाह शरीफ में बिना दवा-गोली के भूत, पिशाच, जिन्नात और हवा आदि की बाधाओं को दूर किया जाता है। दरगाह शरीफ के एक खिदमतगार ने बताया कि यहां हर बुधवार और गुरुवार को अजमेर शरीफ, बदायुं, बरेली के अलावा कई सरकार आती हैं और भूत-प्रेत की बाधाओं से पीड़ित लोगों को इस बंधन से मुक्त कराती हैं। उन्होंने बताया कि भूत-प्रेत की बाधाओं से पीड़ित लोगों को यहां 11, 21 या 41 दिन तक रखा जाता है। इसके बाद उन्हें इन बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है और वे अपनी स्वेच्छा से परिवार सहित भंडारा आदि कर अपने घर चले जाते हैं।