
dudheshwarnath mandir
कर्नाटक से मंगाए गए सुपारी के फूल
गाजियाबाद के प्राचीन श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर को इस बार भी फूलों से सजाया जा रहा है। कर्नाटक से विशेष तौर पर सुपारी के फूल भगवान शिव के श्रंगार के लिए मंगाए गए हैं। रात को मंदिर जगमगाता रहे, इसके लिए खास तरीके की लाइटें भी लगाई जा रही हैं।
पुलिस ने किया सुरक्षा के इंतजाम
गाजियाबाद के एसपी सिटी सलमान ताज का कहना है कि यहां शिवरात्रि पर काफी भीड़ होने की संभावना है। इसी के चलते पुलिस विभाग ने यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं जबकि श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रूट डायवर्जन भी किया जा रहा है।
रविवार रात से शुरू हो जाएगा जलाभिषेक
शिवरात्रि पर होने वाले आयोजन के बारे में मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज व मन्दिर समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने बताया कि जलाभिषेक दिनांक 6 मार्च यानि रविवार की रात को 12 बजे से शुरू होकर दिनांक 7 मार्च सोमवार की रात तक चलेगा।
भोलेनाथ को लगाया जाएगा 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग
उन्होंने बताया कि सोमवार को माह शिवरात्रि को व्रत रहेगा। ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना के कारण समिति के 400 कार्यकर्ता भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा संगठन के 200 वार्डन भी तैनात रहेंगे। सभी कार्यकर्ता वायरलेस से जुड़े रहेंगे। करीब दो दर्जन सीसीटीवी लगाए जाएंगे। दिल्ली, कोलकाता आैर वृंदावन के कारीगर मंदिर को तीन टन फूलों से सजाएंगे। साथ ही भोलेनाथ को 108 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा।
Published on:
05 Mar 2016 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
