8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ekadashi Vrat Puja Samagri: एकादशी व्रत की विशेष पूजा सामग्री, इनसे पूजा से होती है मनोकामना पूर्ति

Ekadashi Vrat Puja Samagri: एकादशी व्रत भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। मान्यता है कि भगवान विष्णु का व्रत रखने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है, सभी कष्ट कट जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। लेकिन एकादशी व्रत पूजा की सामग्री को पहले ही जुटा लेना चाहिए ताकि पूजा में कोई बाधा न आए...

less than 1 minute read
Google source verification
Ekadashi Vrat Puja Samagri

Ekadashi Vrat: एकादशी व्रत की विशेष पूजा सामग्री, इनसे पूजा से होती है मनोकामना पूर्ति

एकादशी व्रत पूजा सामग्री (Ekadashi Vrat Puja Samagri)

पुरोहितों के अनुसार एकादशी व्रत पूजा के समय कई वस्तुओं की जरूरत पड़ती है, उन्हें एकादशी व्रत से पहले ही एकत्रित कर लेना चाहिए। ये दैनिक पूजा सामग्री से अलग ऐसी वस्तुएं हैं, जो विशेष रूप से एकादशी व्रत पूजा में प्रयोग की जाती हैं।

फूल माला, फूल-गुलाब की पंखुड़ियां, दूब, आम के पत्ते
कुशा, तुलसी, रोली, मौली, धूपबत्ती, केसर, कपूर
सिंदूर, चंदन, प्रसाद में पेड़ा, बताशा, ऋतुफल, केला
पान, सुपारी, रूई, गंगाजल, अग्निहोत्र भस्म, गोमूत्र
अबीर (गुलाल), अक्षत, अभ्रक, गुलाब जल, धान का लावा
इत्र, शीशा, इलायची, पञ्चमेवा, हल्दी
पीली सरसों, मेहंदी, नारियल, गोला, पंचपल्लव, बंदनवार
कच्चा सूत, मूंग की दाल, उड़द काली, बिल्वपत्र (बेलपत्र)
पंचरत्न, सप्तमृत्तिका, सप्तधान्य, पंचरंग और सर्वतोभद्र के लिए लाल-सफेद वस्त्र
नवग्रह के लिए चौकी, घंटा, शंख, कलश, गंगासागर, कटोरी, थाली, बाल्टी
कड़छी, प्रधान प्रतिमा, पंचपात्र, आचमनी, अर्घा, तष्टा
सुवर्ण शलाका, सिंहासन, छत्र, चंवर, अक्षत, जौ, घी, दियासलाई आदि।
हवन सामग्री में - यज्ञ पात्र औरसमिधा आदि लें।

नोटः यदि इन सामग्री में से कोई वस्तु न मिल सके तो उस वस्तु के स्थान पर अक्षत का प्रयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः

Shiv Ji Ki Aarti: शिव जी की आरती, ओम जय शिव ओंकारा

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)