
अष्ट सिद्धियां देंगे हनुमान जी हर मंगलवार शाम को करें इस मंत्र जप
शास्त्रों उल्लेख आता हैं कि अजर अमर मंगलमूर्ति केसरी-अंजना नंदन श्री मारूति हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन ही हुआ था, और उन्होंने जन्म के बाद से ही दूष्टों का संहार करना शुरू कर दिया था और वे ऋषि मुनियों के सहायता व सुरक्षा करने लगे थे, इसी से प्रसन्न होकर ऋषियों ने हनुमान को आशीर्वाद दिया था की जो कोई भी तुम्हारी शरण में आयेगा उन सभी संकट हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे तभी से हनुमान जी की शरण में आने वाले हनुमत भक्तों के सभी संकटो से हनुमान जी रक्षा करते हैं । अगर हनुमान जी की पूजा पूर्ण विधि-विधन और उनके सही मंत्र का जप किया जाए तो वे भक्तों की परेशानियों, संकटों से रक्षा कर अष्ट सिद्धियां प्रदान करते हैं, यहां अष्ट सिद्धि का मतलब ये हैं कि उनकी कृपा से सभी मनाकामनाएं भी पूरी होना ।
हनुमान जी की अराधना के लिए मंगलवार का दिन खास होता है, इस दिन की गई हनुमान जी की पूजा से विशेष लाभ मिलता है, और उनके इस हनुमान मंत्र का जप करने से किस्मत के बंद ताले खुल जाते हैं । शास्त्रों के अनुसार, अगर आप समस्या के समय भगवान हनुमान जी के नामों हनुमान, बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र का जप करते हैं तो भी समस्या दूर हो जाती हैं ।
अगर आपके कामों में बार बार रुकावटें आ रही है, तो हर मंगलवार शाम को हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल व सिंदुर से हनुमान जी अभिषेक करें, लाल चोला चढ़ाएं, गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाएं, 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ भी करें एवं हर रोज सुबह इस मंत्र का जप करें ।
हनुमान मंत्र
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात
पूजा के विधि विधान तो बहुत हैं लेकिन हर एक का मतलब तब ही है जब आप उसे सच्चे मन से करें, एक तरफ सारे विधि विधान से पूजा अर्चना हो और दूसरी तरफ मन साफ न हो, तो इससे कोई फायदा नहीं होगा, इसलिए इस उपायों का फायदा तब ही है जब इन्हें करने वाले का मन साफ व पवित्र होगा ।
Published on:
29 May 2018 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
