Five Tantrik Siddhi Mantra : इन 5 सिद्ध मंत्रों का जप दिखाता है तुरंत चमत्कार, जो चाहो मिलता है
अगर आपके जीवन में आपने कभी किसी मंत्र के जप का चमत्कार नहीं देखा हो तो, कर लें इन 5 मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप तुरंत चमत्कार दिखाई देने लगेंगे। तंत्र शास्त्र में कुछ ऐसे सिद्ध मंत्र है जिनका जप करने से जिस भी चीज का कामना की जाती है वह कुछ ही दिनों में पूरी होने लगती है। इन मंत्रों में इतनी शक्ति होती है कि इनका प्रयोग करके कोई भी लखपति, करोड़पति बन सकता है। इन मंत्रों का जप करते समय गाय के घी का एक दीपक जलता रहे। साथ ही मंत्र का जप पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ एकांत वातावरण में ही करना है। जानें तंत्र शास्त्र के चमत्कारी सिद्ध मंत्रों के प्रयोग की विधि एवं उनके लाभ।
1- श्री नारायण मंत्र का दिन में जितनी अधिक बार उच्चारण किया जाये तो इसके प्रभाव से वाणी शुद्ध होने के साथ व्यक्ति की पांचों ज्ञानेन्द्रियां एवं मूलाधार चक्र का शोधन, जागरण शुरू होकर अनेकों रोगों के कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं।
।। हरि ॐ ।।
2- श्री आदित्य सूर्य मंत्र का जप करने से उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु, वीर्य एवं ओज की प्राप्ति शीघ्र होने लगती है। व्यक्ति के शरीर एवं आंखे से संबधित सारे रोग दूर हो जाते हैं। बड़े से बड़ा शत्रु भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
।। ॐ सूर्याय नमः ।।
3- श्रीराम मंत्र का दिन में जितना अधिक जप या उच्चारण किया जाये तो व्यक्ति की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है।
।। हे राम रमन्ते योगीनः यस्मिन् स रामः।
4- महालक्ष्मी मंत्र का हर रोज 108 बार या उससे अधिक बार जप करने से भरपूर धन की प्राप्ति होने का साथ जीवन की समस्त निर्धनता हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
।। ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः ।।
5- श्री हनुमान मंत्र का नियमित जप करने से हर क्षेत्र में विजय और बल की प्राप्ति होने लगती है।
।। ॐ श्री हनुमते नमः ।।
**************