20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव मैरिज होगी या अरेंज, पैर की अंगुली में छिपा है राज

लव मैरिज होगी या अरेंज, पैर की अंगुली में छिपा है राज

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

May 14, 2019

love or arrange marriage

लव मैरिज होगी या अरेंज, पैर की अंगुली में छीपा है राज

आज की तारीख में कई लोग लव मैरिज में विश्वास करते हैं, तो कई लोग अरेंज। कुछ तो ओहा-पोह में ही रह जाते हैं कि करें तो क्या करें। जब इनकी शादी की उम्र होती है तो उनके मन में कई सवाल उठने लगते हैं कि लव मैरिज करें कि अरेंज। लेकिन हमारे ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हर व्यक्ति के अंग में ही इस राज का जवाब छिपा हुआ है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके शरीर में कौन सा ऐसा अंग है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी लव मैरिज होगी कि अरेंज। जिनकी शादी नहीं हुई वे अपने पैरों की अंगुलियों को देखकर अपनी शादी के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। तो आइये जानते हैं...

कहा जाता है कि अगर पैर के अंगूठे की पास वाली अंगुली अंगूठे की साइज से थोड़ा सा भी छोटा है, तो आपकी आपकी अरेंज मैरेज होने की ज्यादा संभावना है। अगर अंगूठे का पास वाली अंगुली अंगूठे के बराबर है तो अरेंज मैरिज का ही योग बनता है। इससे साफ है कि आपकी शादी परिवारजनों के पसंद से ही होगी।

अगर अंगूठे के पास वाली अंगुली अंगूठे की साइज से बड़ी है तो पूरी संभावना है कि आपको अपनी पसंद की ही दुल्हन मिलेगी, जिस आप पंसद या उसके साथ रिलेशन में हैं। माना जाता है कि जिसके अंगूठे के पास वाली अंगुली बड़ी होती है उस व्यक्ति की लव मैरिज होने की पूरी संभावना है। कहा जाता है कि वैसा व्यक्ति उस शख्स को पा ही लेता है, वह जिसे चाहता है।