26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थी अपनी राशि अनुसार करें छोटा सा उपाय और जपे यह मंत्र, बुद्धि के स्वामी गणेश देंगे प्रखर बुद्धि का वरदान

Ganesh Chaturthi 2019 : Ganesha proven mantra 2019 to sharp intellect - students should do small measures according to their zodiac sign and chant this mantra, Lord of wisdom Ganesha will give a boon to sharp intellect

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Aug 29, 2019

Ganesh Chaturthi 2019 : Ganesh Mantra for Students Horoscope

विद्यार्थी अपनी राशि अनुसार करें छोटा सा उपाय और जपे यह मंत्र, बुद्धि के स्वामी गणेश देंगे प्रखर बुद्धि का वरदान

Ganesh Chaturthi 2019 : सोमवार 2 सितंबर 2019 को गणेश चतुर्थी है। इस गणेश उत्सव जिन बच्चों का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता हो ऐसे बच्चे गणेश मंदिर में शाम के समय जाकर अपनी राशि के अनुसार, गणेश जी का बीज मंत्र "ऊँ गं गणपतये नमः" 21 बार जप जरूर करें। मंत्र का जप करने के बाद श्रीगणेश चालीसा का पाठ भी करें एवं अपनी राशि के अनुसार बताई गई वस्तुओं का थोड़ा सा दान भी करें। अगर विद्यार्थी गणेश उत्सव के अलावा भी प्रतिदिन अपनी पढ़ाई से पूर्व गणेश जी का ध्यान करते हुए पढ़ाई शुरू करेंग तो सदैव सफलता मिलती रहेगी।

इस गणेश उत्सव विद्यार्थी जरूर करें ये काम, जो भी पढ़ोंगे हमेशा के लिए हो जाएगा याद



गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक पढ़ने वाले विद्यार्थी अगर अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का दान थोड़ी सी मात्रा में करते हैं तो उनका गणेश जी कृपा से पढ़ाई में अच्छा मन लगने लगता है और मेहनत का परिणाम सफलता के रूप में मिलता हैं। इसके अलावा पढ़ाई शुरू करने से पहले श्री गणेशाय नमः का 21 बार मन ही मन उच्चारण अवश्य करना चाहिए।

गणेश चतुर्थी : गणेश जी की यह स्तुति है अद्भुत, गणनायक गजानन प्रसन्न होकर करते हैं सिद्ध सब काम

1- मेष राशि के विद्यार्थी लड्डू का दान करें।
2- वृष राशि के विद्यार्थी के इलाइची का दान करें।
3- मिथुन राशि के विद्यार्थी दूर्वा का दान करें।
4- कर्क राशि के विद्यार्थी लाल और सफेद अबीर का दान करें।
5- सिंह राशि के विद्यार्थी के कुमकुम रोली का दान करें।
6- कन्या राशि के विद्यार्थी दूर्वा का दान करें।

गणेश चतुर्थी : धनवान बनने, व्यापार में लाभ, नौकरी में तरक्की की चाहत या हो कोई संकट, गणेश उत्सव में एक बार कर लें ये महाउपाय


7- तुला राशि के विद्यार्थी सुगंधित इत्र का दान करें।
8- वृश्चिक राशि के विद्यार्थी बेसन लड्डू का दान करें।
9- धनु राशि के विद्यार्थी धार्मिक पुस्तकों का दान करें।
10- मकर राशि के विद्यार्थी जनेऊ जोड़ा का दान करें।
11- कुंभ राशि के विद्यार्थी चंदन के इत्र का दान करें।
12- मीन राशि के विद्यार्थी सफेद कलर का पेन का दान करें।

***********