
बुधवार शाम 6 से रात 9 बजे के बीच एक बार कर लें रामबाण उपाय- पैसों की तंगी हो जायेगी खत्म
भगवान श्री गणेश जी की कृपा पाने के लिए बुधवार का दिन सबसे उपयुक्त माना जाता हैं अगर किसी के जीवन में पैसों की तंगी चल रही हो तो बुधवार के दिन शाम को 6 बजे से लेकर रात 9 बजे के बीच इस छोटे से रामबाण उपाय को श्रद्धा पूर्वक कर लिया जाये तो हमेशा के लिए धन आवके के रास्ते खुल जायेंगे एवं कुछ ही दिनों में व्यक्ति मालामाल हो सकता हैं ।
बुधवार के दिन शाम को जरूर करें धन प्राप्ति का इनमें से कोई भी एक रामबाण उपाय
1- यदि किसी के ऊपर किसी की बुरी नजर है तो बुधवार के दिन शाम को गणेश जी का यह उपाय जीवन भर रक्षा करेगा । एक गीला नारियल लें और उसे अपने सर पर से सात बार घुमाकर भगवान गणेश जी के चरणों में तोड़ दीजिये, और उसे वहीं छोड़कर वीपस घर आ जायें ऐसा करने से बुरी नजर के धन प्राप्ति में आने वाली सभी रूकावटे दूर हो जायेगी ।
2- बुधवार को शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच एक छोटा लाल कलावा लेकर उस पर गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाकर उनके चरणों में ही रख दें, और वहीं बैठकर ऊँ श्रीगणेशाय नमः का 108 बार मन ही मन जप करें । जप करने के बाद बैठे बैठे गणेश जी की आरती करें एवं आरती के बाद उस लाल कलावा को हाथ मे उठाकर उसमें जिस मंत्र का जप किया हैं उसकका 11 बार उच्चारण करते हुए सात बार गाँठ बाँधकर अपने गले में बांधे या पर्स में रखें । इस उपाये के बाद कुछ समय में चमत्कारी परिणाम आपके सामने होंगे, और पैसों की तंगी हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी ।
उपरोक्त दोनों उपायों को करते वक्त यह सावधानी रखे की इसे करते हुये आपको कोई भी रोक टोके नहीं, और अगर कोई कुछ बोलता भी है तो उसे जवाब ना दें ।
Published on:
27 Feb 2019 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
