9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जय गणेश जय गणेश देवा, ये बुधवार हैं सबसे खास, एक उपाय करेगा हर कामना की पूर्ति

जय गणेश जय गणेश देवा, ये बुधवार हैं सबसे खास, एक उपाय करेगा हर कामना की पूर्ति

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 19, 2019

ganesh pooja

जय गणेश जय गणेश देवा, ये बुधवार हैं सबसे खास, एक उपाय करेगा हर कामना की पूर्ति

बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा का दिन माना जाता हैं । लेकिन ये बुधवार का दिन सबसे खास हैं इस दिन से ही फाल्गुन मास का शुभारंभ भी हो रहा है । अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं और आप जीवन में भरपूर धन की इच्छा रखते है तो इस बुधवार के दिन ये महा चमत्कारी उपाय जरूर करें इस उपाय को करते ही आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होने लगेगी, और कुछ ही दिनों में भगवान गणेश जी हर तरह की कामना को पूरी कर देते हैं ।

1- इस बुधवार को किसी भी गणेश मंदिर में जाकर गणेशजी को ताजी दुर्वा, लाल सिंदूर, मोदक अर्पित करने के बाद एक माला दुर्वा की बनी हुई अपने हाथ से पहना दें । ऐसा करने से सारी परेशानियां खत्म होने लगेगी ।


2- बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाने से गाय माता सभी कष्टों को हर लेती हैं, एवं घर में सुख शान्ति का वातावरण बनना शुरू हो जाता हैं ।

3- बुधवार के दिन किसी असहाय या निर्धन व्यक्ति को हरे मूंग की दाल दान करने से श्री बुधदेव की कृपा बरसने लगती हैं ।

4- अगर आय के स्रोतों में वृद्धि चाहते है तो बुधवार के दिन भगवान बुध देव की पूजा करने से सफलता मिलती हैं और धन लाभ होने लगता हैं ।


4- किसी भी कार्य को बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करके आरंभ किया जाय तो उस कार्य को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।

इन कामों को बुधवार को ना करें


1- कहा जाता हैं कि बुधवार के दिन भूल कर भी दान नहीं करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते है तो आपकों बड़ा नुक्सान हों सकता हैं ।

2- अगर बुधवार के दिन कोई माँ अपना सिर धोती है तो, ऐसा कहा जाता है कि उनके बच्चे को भविष्य में कोई मुसीबत हो सकती है ।

3- खासकर बुधवार के दिन किसी भी तरह के धन का लेन देन नहीं करना चाहिए ।

4- अगर आपका कोइ बन नहीं रहा हो या बार बार आपके कार्यों में बाधाएं आ रही हो तो बुधवार के दिन, बुधवार को जन्मे बच्चे से कार्य की शुरूआत करवाना चाहिए, ऐसा करने से सभी रूके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे ।