25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विघ्न हरेंगे, विघ्नहर्ता श्री गणेश, बुधवार को करें इस चीज से अभिषेक

ganesh pujan vidhi for manokamna purti: विघ्न हरेंगे, विघ्नहर्ता श्री गणेश, बुधवार को करें इस चीज से अभिषेक

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Nov 19, 2019

विघ्न हरेंगे, विघ्नहर्ता श्री गणेश, बुधवार को करें इस चीज से अभिषेक

विघ्न हरेंगे, विघ्नहर्ता श्री गणेश, बुधवार को करें इस चीज से अभिषेक

अगर किसी के जीवन में बार-बार विघ्न बाधाएं आ रही हो तो बुधवार को इस चीज से करें विघ्नहर्ता श्री गणेश। बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश की आराधना का विशेष दिन माना जाता है। कहा जाता हैं कि इस दिन श्री गणेश का विशेष अभिषेक करने से वे प्रसन्न होकर भक्तों के सारे विघ्नों को हर सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। जानें किस पदार्थ से करना है श्री गणेश जी का अभिषेक।

धन लाभ के लिए करें यह उपाय

बुधवार सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर एक कांसे की थाली लें। थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखें। उसके बाद थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखकर किसी भी गणेश मंदिर में दान करें। इससे धन लाभ के योग बनने लगेंगे।

मनोकामना पूर्ति के लिए

बुधवार के दिन 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा किसी भी श्रीगणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को अर्पित करें। ऐसा करने से गणेश जी अनेक मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। साथ ही अगर बुधवार के दिन गणेशजी को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाने से अचानक धन प्राप्ति होती है।

इस चीज से करें अभिषेक

किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में बुधवार के दिन घर में ही पहले तो मिट्टी के गणेश जी बनावें। विधिवत किसी शुद्ध आसन पर स्थापित करें। अब विधिवत षोडशोपचार विधान से पूजन करें। पूजन के बाद ताजे गन्ने के रस से अभिषेक करें। अभिषेक करने के बाद 108 दुर्वा गणेश जी को अर्पित करें। इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में भगवान गणेश सारे विघ्नों का हर लेंगे।

उपरोक्त उपाय करने से पूर्व गाय के घी का एक दीपक जलावें। पूजा करते समय पीले रंग के आसन का ही प्रयोग करें। पूजा में श्रीगणेश जी की स्थापना भी पीले रंग के कपड़े पर ही करें। उपायकर्ता पूर्ण श्रद्धा विश्वास रखकर मनोकामना पूरी होने की कामना करें। उपाय करने से दूसरे दिन किसी गरीब को भोजन या फल का दान जरूर करें। ऐसा करने से गणेश जी सभी मनोकामना पूरी करेंगे।

*****************