11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भविष्यवाणी करने वाला जादुई गणेश यंत्र, हर समस्या का हो जाता है समाधान

Ganesh Utsav 2019 : गणेश जी के इस यंत्र को भविष्यवाणी करने वाला जादुई यंत्र बताया जाता है, जिसके द्वारा अनेक समस्याओं का समाधना किया जा सकता है। जानें श्री गणेश यंत्र के प्रयोग की सरल विधि।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Sep 03, 2019

Ganesh Utsav 2019 : Ganesh Yantra ke Chamtkar

भविष्यवाणी करने वाला जादुई गणेश यंत्र, हर समस्या का हो जाता है समाधान

गणेश उत्सव का पर्व गणेश चतुर्थी से शुरू हो चूका है। आगामी 10 दिनों तक विधान से भगवान श्री गणेश जी पूजा, आराधना, वंदना जन-मन में भी आरंभ हो गई है। शास्त्रों के अनुसार, गणेशजी के मंत्र और यंत्र दोनों ही के बारे कहा जाता है कि यो बहुत ही चमत्कारी होते हैं। खासकर गणेश जी के इस यंत्र को भविष्यवाणी करने वाला जादुई यंत्र बताया जाता है, जिसके द्वारा अनेक समस्याओं का समाधना किया जा सकता है। जानें श्री गणेश यंत्र के प्रयोग की सरल विधि।

सितंबर 2019 : जानें प्रमुख व्रत, पर्व और त्यौहार की तिथियां

श्रीगणेश यंत्र

इस गणेश उत्सव में किसी भी अपने मन में उठने वाले प्रत्येक प्रश्नों का उत्तर श्रीगणेश यंत्र के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। गणेश यंत्र का प्रयोग ऐसे करें- गणेश जी किसी भी एक मंत्र का 108 बार जप करने के बाद गणेश यंत्र के किसी भी एक अंक में दाहिने हाथ की अंगुली रखकर अपने प्रश्न को मन में 3 बार उच्चारण करें। इसके बाद जिस अंक पर अंगुली रखी थी उस अंक को देखकर नीचे दी गई विधिनुसार अपने प्रश्न का उत्तर स्वयं ऐसे प्राप्त करें।

गणेश उत्सव 2019 : अपने घर में जप लें इनमें से कोई भी एक गणेश सिद्ध मंत्र, आजीवन नहीं आएगी दरिद्रता

गणेश यंत्र के द्वारा अपने प्रश्न का उत्तर ऐसे देखें...

1- तुम्हारी मुराद पूरी होगी। दान पुन्य करो।

2- थोड़े दिनों में तुम्हारी मुराद पूरी होगी चिंता न करो।

3- तुम ये विचार हटा दो नहीं तो शर्मिंदा होना पड़ेगा।

4- कुछ प्रभु के नाम दो तो तुमारा काम बनेगा।

5- तुम्हारा काम देर से होगा अभी सब्र करो।

6- सब्र रखोगे तो तुम्हारी मुराद पूरी होगी चिंता न करो।

7- तुम्हारा सितारा जल्द चमकेगा तुम खुश रहो।

8- थोड़ी देर करो तो तुमारा भाग्य जल्दी खुलेगा।

9- दुश्मन का ध्यान रखो वो तुम्हारा काम बिगाड़ रहे है।

10- तुम्हारी मुराद पूरी होगि. इष्ट का ध्यान करो।

Who Is Ganesh Ji : एक भयंकर यक्ष राक्षस प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता कैसे बन गए, जानें आखिर गणेश जी है कौन?

11- प्रभु के ध्यान से तुम्हारे दुःख दूर होंगे।

12- तुम्हारे दिन ख़राब है 40 दिन तक कोई नया काम न करो।

13- मायूस न हो भगवान् भला करेगा।

14- तेरी सब कामनाये पूरी होंगी गम न करो।

15- घबराना नहीं निराशा में आशा पूरी होगी दान करो।

16- 16 सोमवार शंकर भगवान् का व्रत रखो, कार्य बनेगा।

17- तेरी खुशकिस्मती का समय आ गया है, भाग्य खुलेगा।

18- दुश्मनों का नाश होगा तुम्हारी जीत होगी।

19- ये कार्य न करना वरना नुकसान होगा।

20- अब जल्दी तुम्हारे दुःख दूर होंगे खुशखबरी मिलेगी।

शुरू हो गया ओणम का त्यौहार : 13 सितंबर तक रहेगी धूम

21- तेरी किस्मत खुलेगी, समाज में इज्जत बढेगी।

22- तेरे मित्र तेरे बैरी है उनसे सावधान रहो।

23- ये काम करोगे तो पक्षताओगे दूर हट जाओ।

24- अंत में तुमारी जीत होगी . हिम्मत न हारो ।

25- तुम कोई चिंता न करो प्रभु तुम्हारे काम पूरे कर रहा है।

*******