
दरिद्रता दूर कर देते हैं ये दो शिव मंत्र, सोमवार को जलाभिषेक कर जाप से होगा अपार लाभ
सुबह नित्यकर्म पूरा करने के बाद, स्नान कर आदिनाथ भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल चढ़ाएं। इसके बाद शिवजी को विशेष रूप से चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाएं। इसके बाद शिव मंत्र की एक माला जपें
मन्दारमालाङ्कुलितालकायै कपालमालांकितशेखराय।
दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय नम: शिवायै च नम: शिवाय।।
श्री अखण्डानन्दबोधाय शोकसन्तापहारिणे।
सच्चिदानन्दस्वरूपाय शंकराय नमो नम:॥
या
ॐ दारिद्र्य दुःख दहनाय नमः
मंत्र पाठ के बाद भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेहूं के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाएं। इसके बाद धूप, दीप से आरती करें। प्रसाद सबसे पहले गुरुजनों, बुजुर्गों और परिवार, मित्र सहित ग्रहण करें।
Updated on:
01 Aug 2024 09:21 pm
Published on:
01 Aug 2024 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
