26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये छोटा-सा उपाय दूर कर देगा पूरे परिवार का दुख-दर्द, घर में जल्द बन जाएगा सुख शांति का वातावरण

ये छोटा-सा उपाय दूर कर देगा पूरे परिवार का दुख-दर्द, घर में जल्द बन जाएगा सुख शांति का वातावरण

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Dec 01, 2018

ghar mein sukh shanti ke upay

ये छोटा-सा उपाय दूर कर देगा पूरे परिवार का दुख-दर्द, घर में जल्द बन जाएगा सुख शांति का वातावरण

हर व्यक्ति की कामना होती हैं की उसके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहे, घर का वातावरण स्वर्ग की तरह सकारात्मक उर्जा और प्रेम एवं एक दूसरे के सहयोग से भरा पूरा हो । वैसे भी शास्त्रों में और हमारे पूर्वजों ने घर को मंदिर की संज्ञा देते हुए कहा हैं कि जिस घर में परिवार के सभी लोग आपसी तालमेल से रहते हैं उस घर में सदैव सुख शांति बनी रहती हैं, कभी की किसी बुरी नजर नहीं लगती । लेकिन वहीं घर-परिवार का वातावरण अनुकूल नहीं हो, तब वह प्रत्येक सदस्य के जीवन को प्रभावित करता है । अगर किसी के घर में किसी कारण से सुख शांति नहीं है, नीचे दिए गए छोटे लेकिन रामबाण घरेलु उपायों को आजमा कर आप हमेंशा के लिए अपने घर में सुख-शांति बनाए रख सकते हैं ।

1- घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भक्ति गीत, भजन अवश्य करें या बजायें ।
2- घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में अलक्ष्मी निवास करने लगेगी ।
3- अपने सोने के बिस्तर पर बैठकर कभी भोजन न करें, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं, या फिर घर में दरिद्रता का वास होने लगता है ।
4- घर के मुख्य द्वार पर या इधऱ उधर जूते-चप्पल उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होने लगती है ।
5- अपने घर में पूजा पाछ हमेशा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर कुश का आसन बिछाकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके रोज करें । ऐसा करने से सुख समृद्धि बना रहेगी ।


6- हमेशा घर में बनी हुई पहली रोटी गाय के लिए जरूर निकालें ।
7- अपने घर के पूजा स्थल में सदैव जल से भरा एक कलश जरूर रखें ।
8- पूजा में उपयोग होने वाली धूप, आरती, दीप, हवन की अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतिक साधनों को कभी भी अपने मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं ।
10- घर के मुख्य दरवाजे पर दाहिनी तरफ सिंदुर से स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं, एवं सूर्यास्त के समय हर रोज घर के आंगन में लगे तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाया करें । इससे आपके घर में सदैव सुख शांति का वातावरण बना रहेगा, घर के सभी लोग भी मिल जुलकर रहते हैं ।