scriptगुरु दर्शन संघ यात्रा 6 को होगा गुजरात रवाना | Patrika News
धर्म-कर्म

गुरु दर्शन संघ यात्रा 6 को होगा गुजरात रवाना

तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर के तत्वावधान में आचार्य महाश्रमण के दर्शन के लिए गुरु दर्शन यात्रा संघ 6 दिसम्बर को गुजरात रवाना होगा।विजयनगर के अर्हम भवन में भवन में आयोजित कार्यक्रम में यात्रा संघ की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।संयोजक राकेश पोखरणा ने कहा कि साध्वी सिद्धप्रभा की प्रेरणा से युवक परिषद ने यात्रा संघ […]

बैंगलोरDec 04, 2024 / 07:14 pm

Bandana Kumari

तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर के तत्वावधान में आचार्य महाश्रमण के दर्शन के लिए गुरु दर्शन यात्रा संघ 6 दिसम्बर को गुजरात रवाना होगा।विजयनगर के अर्हम भवन में भवन में आयोजित कार्यक्रम में यात्रा संघ की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।संयोजक राकेश पोखरणा ने कहा कि साध्वी सिद्धप्रभा की प्रेरणा से युवक परिषद ने यात्रा संघ का कार्यक्रम बनाया है।
संघ 6 दिसम्बर को ट्रेन से अंकलेश्वर के लिए रवाना होगा। वहां आचार्य महाश्रण के दर्शन के साथ ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आदि अवलोकन के पश्चात आठ दिसम्बर को सूरत से फ्लाइट से वापस बेंगलूरु पहुंचेगा।
टीम ने विजय गीत का किया संगान

कार्यक्रम में संघपति बाबेल परिवार का सम्मान किया गया। मनोहरलाल, राकेश, मुकेश, दर्शन, चिरायु बाबेल आदि मौजूद रहे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्रोच्चार के साथ हुआ। विजय स्वर संगम टीम ने विजय गीत का संगान किया।
इस अवसर पर प्रबंध मंडल के विकास बांठिया, अशोक मारू, पवन बैद, कमलेश दक, अमित नाहटा, पंकज कोचर, तेयुप के पूर्व अध्यक्ष राकेश दुधेडिया, अशोक कोठारी, दिनेश मरोठी, महावीर टेबा, श्रेयांस गोलछा आदि मौजूद थे। संचालन मंत्री संजय भटेवरा ने किया।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / गुरु दर्शन संघ यात्रा 6 को होगा गुजरात रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो