
बड़ा से बड़ा दुर्भाग्य, बदल जायेगा सौभाग्य में, हनुमान मंदिर में इस पत्ते का करें उपाय
शनिवार और मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा उपासना का दिन माना जाता हैं, इस दिन हनुमान मंदिर में जाकर इस सरल से उपाय को करने से जीवन का बड़ा से बड़ा दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदलते देर नहीं लगती । इस उपाय को सूर्योदय के ठीक समय ही करना होता है । इससे प्रसन्न होकर हनुमान जी व्यक्ति के जीवन को भरपूर धन धान्य से भर देते है । जाने वह ऐसा कौन से पेड़ का पत्ता हैं जो आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देता है ।
1- शनिवार के दिन अपने घर के पूजा स्थल में हनुमान जी के तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करने से घर में लक्ष्मी जी वास स्थाई बना रहता हैं ।
2- शनिवार के दिन शाम के समय हनुमान के सिद्ध मंदिर में जाकर दो दीपक जिसमें- एक सरसों के तेल का और दूसरा दीपक शुद्ध घी का जलाने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते है ।
3- हनुमान जी के मंदिर में शनिवार के दिन सुबह एवं शाम के समय हनुमान जी के सामने बैठकर तीन 4 बार सुबह एवं 3 बार कुल सात बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से सैकड़ों समस्याएं स्वतः ही दूर होने लगती है ।
4- शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व नहा धोकर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक 11 बत्ती वाला जलाने के बाद 1000 बार "श्रीराम" का जप करने से शनि संबंधित सारे दोष दूर हो जाते हैं ।
बड़ के पेड़ के पत्ते का उपाय
5- शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक बड़ा सा पत्ता तोड़कर उसे शुद्ध जल से धोकर हनुमान मंदिर में जाकर उस पर 11 बार केसर से "श्रीराम" नाम लिखकर हनुमान जी के सामने रखकर एक बार बजरंग बाण का पाठ कर लें । पाठ के बाद प्रणाम करके उस पत्ते को हमेशा के लिए अपने पर्स में रख लें । इस उपाय से बड़ा से बड़ा दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जायेगा ।
Published on:
08 Feb 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
