
मगंलवार शाम इस काम से प्रसन्न हो साक्षात दर्शन देते है हनुमान जी- हर मनोकामना करते है पूरी
श्री हनुमानजी मंगलवार के देवता माने जाते हैं, हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली बताई गई है । इस दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष काम किए जाय तो हनुमान जी इस रूप में साक्षात दर्शन देकर शरणागत भक्तकी किस्मत के सितारे हमेशा के लिए बदल देते हैं । इस दिन विशेष पूजा करने से सैकड़ो मनोकामनां पूरी करने में तनिक भी देरी नहीं करते, सभी कष्टों का निवारण भी कर दोते है ।
1- मंगलवार को सूर्यास्त के समय श्रीराम मंदिर में जाकर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर अपने दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर मां सीताजी के श्री चरणों में लगाते हुए अपनी मनोकामना पूरति की प्रार्थना मां सीताजी से करें, शीघ्र ही सभी इच्छाएं पूरी हो जायेगी ।
3- मंगलवार को दिनभर उपवास रखकर शाम के समय पीले रंग की बूंदी का प्रसाद गरीबों एवं लाल बंदरों खिलाने से पैसों की तंगी हमेशा के लिए खत्म हो हो जाती है ।
4- मंगलवार की शाम 5 बजे बरगद के पेड़ के 5 पत्ते तोड़ें और शुद्ध जल से धोकर सभी पत्ते को 15 मिनट तक हनुमानजी के चरणों में रख दें एवं 7 बार हनुमान चालीसा एवं एक बार बजरंगबाण का पाठ करने के बाद उस पत्ते पर शुद्ध केसर से 7 बार श्रीराम नाम लिखकर सभी पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी के गले में पहनाकर उसमें से एक पत्ता निकालकर अपने पर्स में रख हमेशा रखें । जीवन भर आपको पैसों की कमी नहीं रहेगी ।
5- मंगलवार की शाम को श्री हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं एवं रात को सोने से पूर्व एक बार हनुमान जी का ध्यान करते हुए श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से स्वप्न में साक्षात श्री हनुमान जी दर्शन देकर सभी मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते । जिस किसी को दर्शन होते है अगर वे सुबह स्नान के बाद सूर्योदय से पूर्व 11 नारियलों से बनी माला हनुमान जो चढ़ाते हैं तो 7 पीढ़ी तक धन की कमी नहीं रहती ।
Published on:
12 Feb 2019 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
