
घर में हनुमान जी की ऐसी फोटो की पूजा से दूर हो जाते है ग्रह क्लेश, हो जाती हैं मनोकामना पूरी
वैसे तो राम भक्त हनुमान जी के अनेक रूप है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार कहा जाता हैं कि अगर आप अपने घर में पवन पुत्र हनुमान जी की अनेक प्रकार की फोटो विभिन्न मुद्राओं में बनी होती हैं और सबका अपना अपना अलग अलग पूजन करने का महत्व भी बताया जाता हैं । हनुमान जी कुछ ऐसी फोटो भी जिन्हें पूजा स्थल में विधिवत स्थापित कर पूजा आराधना की जाये तो घर के सभी ग्रह क्लेश दूर होते है और घर के लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होने लगती है ।
ऐसी फोटो की पूजा करने से ये समस्या होती दूर
1- उत्तरामुखी और दक्षिणमुखी हनुमानजी की फोटो की पूजा जिस घर में होती है वहां तैतीस कोटी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है, मृत्यु, भय और चिंताएं समाप्त होने के साथ उस घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती हैं । सारे ग्रह क्लेश खत्म हो जाते हैं ।
2- जिस घर में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी की आराधना करने वाली फोटो की पूजा होती उस घर के सारे कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते है ।
3- जिस घर में हनुमान जी के सफेद स्वरूप वाली फोटो की पूजा आराधना होती हैं उस घर में नौकरी करने वाले और व्यापार करने वाले सदस्यों की लगातार तरक्की होती रहती है, कभी किसी चीज का अभान नहीं रहता ।
4- जिस घर में नुमानजी की ऐसी मूर्ति की पूजा होती है जिसमें हनुमान जी भगवान श्रीराम की सेवा में लीन दिखाई देते हो, तो उस घर के लोग प्रेम से रहने के साथ सभी एकता सदैव बनी रहती हैं ।
5- जिस घर में सूर्य की उपासना करते हुये हनुमानजी की फोटो की पूजा की जाती हैं उस घर के सभी लोग जीवन अधिक ज्ञान होते है, सदैव प्रगति ओर उन्नति करते हैं एवं उनको समाज में भरपूर सहयोग और सम्मान मिलता है ।
Published on:
09 Feb 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
