
शीघ्र प्रसन्न हो जायेंगे हनुमान जी, कर देंगे हर इच्छा पूरी
शनिवार के दिन अजर-अमर राम भक्त हनुमान जी ( Hanuman ji ) को इस छोटे से उपाय से शीघ्र प्रसन्न होकर कर देंगे हर इच्छा पूरी कर देंगे। श्री हनुमान जी अपने भक्तों पर कृपा करते हैं और उनके सारे संकटों को हर लेते हैं। वीरों के वीर महावीर जो युगों से अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं। हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं।
सदैव स्नेह कृपा करते हैं हनुमान जी
श्री राम भक्त हनुमान जी मुख्य स्तुति चालीसा में लिखा हुआ है कि संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमरे हनुमत बलवीरा। भूत पिसाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। श्री हनुमान जी अपनी शरण में आने वालों के ऊपर सदैव स्नेह कृपा करते हैं। श्रीरामचरित मानस जी में मानसकार मे लिखा है कि- कलयुग केवल नाम अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरहीं पारा। कलयुग में श्री हनुमान जी ही सबसे बलशाली, प्रभावशाली देवता हैं जिनका केवल नाम भर ले लेने से सारे संकटों का नाश हो जाता है।
ये भी पढ़ें : एक बार कर लें ये उपाय, दौड़ी चली आयेगी लक्ष्मी
अपने आराध्य भगवान श्री राम के कार्य के लिए अगाध श्रद्धा से सदैव तत्पर रहते हैं, इसी कारण तो राम की कृपा से हनुमान जी को अष्टसिद्धियां और नवनिधियां प्राप्त है। ये वही अष्टसिद्धियां और नव निधियां है जो कलयुग में भी हनुमान जी के भक्तों का कल्याण करती है। एक जगर तुलसीदाल जी कहते है श्री हनुमान जी के इन बारह नामों का केवल जप , स्मरण करने मात्र से जीवन की समस्त समस्याएं खत्म हो जाती है।
राम भक्त श्री हनुमान जी के इन नामों का जप सभी परेशानियां पल भर में छूमंतर हो जाती है। सारे संकटों का होगा नाम जरूर जपे हनुमान जी के इन नामों जप करें।
1- हनुमान- 2- अंजनीसुत- 3- वायुपुत्र- 4- महाबल-
5- रामेष्ट- 6- फाल्गुनसखा- 7- पिंगाक्ष-
8- अमितविक्रम- 9- उदधिक्रमण-
10- सीताशोकविनाशन- 11- लक्षमणप्राणदाता-
12- दशग्रीवदर्पहा-
***********
Published on:
13 Jul 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
