scriptकेतु दोष से होते हैं घर में झगड़े और अशांति, इन उपायों से सब होगा सही | How to remove ketu dosh tips in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

केतु दोष से होते हैं घर में झगड़े और अशांति, इन उपायों से सब होगा सही

केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव से गर्भपात, पथरी, गुप्त एवं असाध्य रोग, खांसी, सर्दी, वात और पित्त विकार, पाचन संबंधी रोग आदि होने का अंदेशा रहता है।

Jan 05, 2021 / 07:57 pm

सुनील शर्मा

ketu_dosh.jpg
केतु के कुपित होने पर जातक के व्यवहार में विकार आने लगते हैं, काम वासना तीव्र होने से जातक दुराचार जैसे दुष्कृत्य करने की ओर उन्मुख हो जाता है। इसके अलावा केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव से गर्भपात, पथरी, गुप्त एवं असाध्य रोग, खांसी, सर्दी, वात और पित्त विकार, पाचन संबंधी रोग आदि होने का अंदेशा रहता है।
इस मंत्र से चुटकी बजाते पूरे होते हैं सारे काम, हनुमानजी के दर्शन भी कर सकते हैं

शनिवार को चुपचाप करें सरसों के तेल का यह उपाय, घर में बरसने लगेगा पैसा

केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव से जातक के जीवन में मुकदमेबाजी, झगड़ा, वैवाहिक जीवन में अशांति, पिता से मतभेद होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। जन्म कुंडली के लग्न, षष्ठम, अष्ठम तथा एकादश भाव में केतु की स्थिति को शुभ नहीं माना गया है।

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / केतु दोष से होते हैं घर में झगड़े और अशांति, इन उपायों से सब होगा सही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो