
वर्तमान से चार गुणा ज्यादा बढ़ जायेगी इस उपाय के बाद आपकी इनकम
वर्तमान से चार गुणा ज्यादा बढ़ जायेगी इस उपाय के बाद आपकी इनकम
समय तेजी से बदलते जा रहा है और इस दौर में मंहगाई भी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन लोगों की इनकम उसकी अपेक्षा बहुत ही कम है, ना तो व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि हो पा रही है और ना ही नौकरी पेशा लोगों की सैलरी बढ़ पाती । कुछ लोग तो बेचारे ऐसे भी हैं जिनकी आय का कोई स्थाई स्रोत ही नहीं होता, ऐसे में उनके लिए जीवन-यापन एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है । इन समस्याओं से मुक्ति चाहते हो, अपने आये के स्रोतों (इनकम) में अचानक वृद्धि चाहते हो तो ज्योतिष के इस अचूक व रामबाण उपाय को आज आजमाएं, यह आपकी इनकम में 4 गुणा ज्यादा बढ़ौतरी कर सकता है ।
इनकम बढ़ाने के लिए करें यह सरल उपाय-
1- कमल गट्टे के 5 नग बीज एवं 5 ताजे लाल फूलों को लें ।
2- अब इनको एक कोरे पीले कागज पर रख दें ।
3- एक कमल के फूल की 21 पंखुड़ियों पर शुद्ध कुंकुम से इस मंत्र - ।। ऊँ श्रीं शिवत्वं श्रीं ऊँ ।। को लिखें ।
4- अब पीले कागज पर रखे कमल गट्टे के बीज एवं फूलों को चारों कोने से लपेट कर एक पुड़िया बना लें ।
5- इस पुड़िया को शनिवार, बुधवार या फिर अमावस की रात को 12 से 1 बजे के बीच में किसी तिराहे पर डाल दें ।
6- डालने के बाद गलती से भी पीछे मुड़कर नहीं देखें ।
7- ध्यान रहे इस काम को करते वक्त किसी से बात न करे और न ही आपको कोई रोके टोके ।
8 - इस उपाय से केवल इनकम ही नहीं कई और समस्याएं भी दूर हो जाती हैं ।
9- इनकम बढ़ाने के इस अचूक को करने से शीघ्र ही आमदनी तेजी से बढ़ने लगेगी ।
10- इस उपाय के बाद धन आय का स्थाई स्रोत मिल जाता है ।
Published on:
25 Jan 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
