
अगर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं उतर रहा है क़र्ज़ तो एक बार जरूर आजमाए बरसों पुराना ये मंत्र
व्यक्ति को ना चाहते हुए भी कभी कभी दूसरों से रूपया पैसा कर्ज के रूप में उधार लेना पड़ता है, पैसे उधार लेकर अपनी जरूरतों को पूरा किया जाता है, लेकिन जब लिया हुआ कर्ज को तय समय पर चुकाया नहीं जाता तो अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे लेने और देने वाले दोनों ही व्यक्तियों को बहुत मानसिक पीड़ा भी होती है । कर्ज मुक्ति के लिए शिव महापुराण में भगवान शिव के ऐसे अद्भुत मंत्र दिये गये हैं जिनका प्रयोग करके व्यक्ति बरसों पुराने कर्ज से भी कुछ ही दिनों में मुक्त हो जाता हैं ।
जिनने भी किसी से कर्जा लिया हो वे लोग शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार या मासिक शिवरात्रि के दिन किसी अति प्राचीन शिव मंदिर में सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच में जाकर लाल या सफेद कंबल का आसन बिछाकर शिवजी के सामने बैठकर, गाय के घी का दीपक जलाकर, शिवजी को दण्डवत प्रणाम करने के बाद नीचे दिये सभी शिव मंत्रों का एक घंटा 24 मिनट तक मानसिक जप करें । जब मंत्रों का जप पूरा हो जाये तो शिवजी से यह प्रार्थना करें की - हे महादेव मुझे कर्ज से मुक्ति दिलायें । मैं निर्भार जीवन जी सकूं, एवं आपकी कृपा का सदैव पात्र बना रहूं ।
1- ॐ शिवाय नम: ।। 2- ॐ सर्वात्मने नम: ।।
3- ॐ त्रिनेत्राय नम: ।। 4- ॐ हराय नम: ।।
5- ॐ इन्द्र्मुखाय नम: ।। 6- ॐ श्रीकंठाय नम: ।।
7- ॐ सद्योजाताय नम: ।। 8- ॐ वामदेवाय नमः ।।
9- ॐ अघोरह्र्द्याय नम: ।। 10- ॐ तत्पुरुषाय नम: ।।
11- ॐ ईशानाय नम: ।। 12- ॐ अनंतधर्माय नम: ।।
13- ॐ ज्ञानभूताय नम: ।। 14- ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम: ।।
15- ॐ प्रधानाय नम: ।। 16- ॐ व्योमात्मने नम: ।।
17- ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम: ।।
जब इन मंत्रों का जप पूजा हो जायें एवं मंदिर से बाहर आने के बाद अगर कहीं गाय माता मिल जाये तो उन्हें प्रणाम करके 7 परिक्रमा करते हुए इस मंत्र का उच्चारण करते रहे ।
मंत्र- ॐ सुरभ्यै नमः ।।
Published on:
17 Oct 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
