
दुकान में बरकत व सरकारी नौकरी पाने के लिए करें काले घोड़े की नाल से जुड़ा ये उपाय
तंत्र तथा भारतीय ज्योतिष में काले घोड़े की नाल को बहुत महत्व दिया गया है। माना जाता है कि काले घोड़े की नाल के प्रयोग से असंभव भी संभव हो जाता है। इसी तरह ज्योतिष में शनि की दशा या साढ़े साती होने पर भी इसका प्रयोग किया जाता है। वैसे तो किसी भी घोड़े की नाल बहुत प्रभावशाली होती है लेकिन यदि काले घोड़े के अगले दाहिने पांव की पुरानी नाल हो तो यह कई गुना अधिक प्रभावशाली हो जाती है। आइए जानते हैं काले घोड़े की नाल के ऐसे ही कुछ अचूक उपाय जो आपके भाग्य को बदल देंगे।
ऐसी होती है काले घोड़े की नाल
काले घोड़े की नाल का आकार अंग्रेजी के U अक्षर के जैसा होता है। यह मजबूत लोहे की बनी होती है। इसका प्रमुख कार्य घोड़े के पैर को सुरक्षा प्रदान करना है। साथ ही कहा जाता है कि जिस तरह घोड़े की नाल घोड़े के पैर की सुरक्षा करती है उसी तरह यह घर की भी सुरक्षा करती है। यही कारण है कि लोग इसे अपने मुख्य द्वार पर लगाते हैं। और इसके लगाने से घर में किसी प्रकार की नाकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है।
काले घोड़े की नाल के फायदे
आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए
काले घोड़े की नाल की तरह काले घोडे के नाल की रिंग भी काफी चमत्कारी होती है। काले घोड़े की नाल की रिंग को पहनने से व्यक्ति को कभी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
धन प्राप्ति के लिए
लाख कोशिशें करने के बाद भी अगर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में यह काले घोड़े की नाल आपके बहुत काम आ सकती है। काले घोड़े की नाल रातो रात आपकी किस्मत बदल सकती है। आपको रातो रात मालामाल कर सकती है। इसके लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा।
काले घोड़े की नाल को किसी शनिवार के दिन अपने घर में ले आएँ। इसके बाद काले घोड़े की इस नाल को सिद्ध कर लें। काले घोड़े की नाल को सिद्ध करना बहुत ही आसान है। काले घोड़े की नाल को सिद्ध करने के लिए इसे सबसे पहले गंगाजल से धो लें। इसके बाद काले घोड़े की नाल को अपने पूजा-स्थल पर रखकर शनिदेव के मंत्र को 108 बार पढ़कर अभिमंत्रित कर लें। इससे काले घोड़े की नाल सिद्ध हो जाएगी। अब इसे एक काले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें। आपकी मेहनत रंग लाने लगेगी और जल्द ही आपकी तिजोरी भरना शुरू हो जाएगी।
दुकान में बरकत के लिए
आपकी दुकान या कारोबार नहीं चल रहा हो या पहले तो बहुत चलता था लेकिन अब मंदी आ गयी हो। ऐसे लोग काले घोड़े की नाल को अपनी दुकान, ऑफिस या व्यवसाय स्थल में U आकार में ऐसी जगह लगाएँ जहाँ से हर आने वाले की नजर उस पर पड़ती रहे। यह उपाय आपकी दुकान या कारोबार को बुरी नजर से बचाता है। यह उपाय करने से जल्दी ही आपके सामने ग्राहकों की लाइनें लगना शुरू हो जाएगी।
सरकारी नौकरी के लिए
शनि का कुप्रभाव दूर करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है काले घोड़े की नाल की अंगूठी को पहनना। अगर आप काले घोड़े की नाल की रिंग अपनी मध्यमा अंगुली में पहनकर किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो यह आपकी जॉब पक्की कर देता है।
बीमारी को दूर भगाने के लिए
अगर आपके घर में कोई गंभीर रूप से बीमार हो। काफी इलाज कराने के बाद भी उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा हो। जब डॉक्टर ने यह कह दिया हो कि इन्हें दवा की नहीं दुआ की जरूरत है। ऐसी स्थिति में काले घोड़े की नाल की रिंग (अंगूठी) रोगी को पहना दें। साथ ही काले घोड़े की नाल की बनी हुई चार कीलें (काले घोड़े की नाल के फायदे) रोगी की चारपाई के चारों पायों में गाड़ दें। ऐसा करने से वह रोगी जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा, यदि वह शनि की दशा से पीड़ित होगा।
घर में सुख-शांति के लिए
यह उपाय उन लोगों के लिए है जिनके घर में हमेशा अशांति ही रहती है। बात-बात में झगड़ा होना आम बात हो। घर में हमेशा क्लेश ही रहता हो। ऐसे में यदि घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल को टांग दिया जाए (काले घोड़े की नाल के फायदे) तो गृह क्लेश समाप्त हो सकता है। आपके घर में भी अगर ऐसी ही कुछ समस्या है तो यह एक अचूक उपाय है। आप काले घोड़े की नाल (काले घोड़े की नाल के फायदे) को अपने घर के मुख्य द्वार पर U आकार में लगा दीजिए। आपके घर में खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी।
Published on:
01 Jun 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
