Sawan Somwar 2021: सावन का महीना अब धीरे-धीरे समापन की तरफ
4th sawan monday 2021
Sawan Somwar 2021: साल 2021 में जुलाई 25 से शुरु हुआ श्रावण यानी सावन मास अब समाप्ति की ओर है। चातुर्मास का सावन का यह माह भगवान शिव का अत्यंत प्रिय माह माना जाता है। ऐसे में इस माह में आने वाले सोमवार का अपना विशेष महत्व होता है।