Published: Aug 27, 2023 10:51:14 am
दीपेश तिवारी
28 अगस्त को- सावन का आखिरी सोमवार साथ ही सोम प्रदोष व्रत, जानें इस दिन के शुभ मुहूर्त और योग
Last Sawan Somwar 2023: भगवान शिव का प्रिय माह सावन अब साल 2023 के अब आखिरी दौर में है। ऐसे में अब सावन का बस एक और सोमवार आना शेष रह गया है, जो 28 अगस्त को रहेगा। इस साल के सावन में खास बात ये रही कि सावन के मध्य में अधिकमास आ जाने से इस बार सावन माह में 8 सोमवार का संयोग रहा। वहीं जो भी लोग अब तक पड़ चुके 7 सावन सोमवार के दौरान सोमवार व्रत या भगवान शिव का अभिषेक नहीं कर सकें हैं तो वे 28 अगस्त को पडऩे वाले आठवें सोमवार के दिन भगवान शिव के व्रत के साथ ही उनका जलाभिषेक या रुद्राभिषेक भी कर सकते हैं। कई जानकारों का मानना है कि इस दिन पूजा करने से भी पूरे सावन में शिव पूजा करने के समान फल मिलता है।