20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारे संकटों से बचा लेंगे श्री हनुमान जी, शनिवार को एक बार कर लें छोटा सा उपाय

Lord Hanuman is known for making the impossible possible : सारे संकटों से बचा लेंगे श्री हनुमान जी, शनिवार को एक बार कर लें छोटा सा उपाय!

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jun 28, 2019

Lord Hanuman

सारे संकटों से बचा लेंगे श्री हनुमान जी, शनिवार को एक बार कर लें छोटा सा उपाय

संकट मोचन श्री हनुमान जी अपनी शरण में आने वालों की सभी संकटों से रक्षा करते हैं। अगर आपके जीवन में भी संकटों ने डेरा डाल रखा हो तो हनुमान जी की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन ये उपाय जरूर करें। ये उपाय दिखने में बहुत सरल व छोटे लगेंगे लेकिन इनका असर रामबाण की तरह खाली नहीं जाता। इसे करने से व्यक्ति के जीवन के सभी संकटों का नाश हो जाता है और साथ ही हनुमान जी इच्छित मनोकामनाएं भी पूरी कर देते हैं।

शनिवार : हनुमान जी की इस इच्छा पूर्ति महा सुखदायी स्तुति पाठ करने से पूरन हो जाते हैं सार काम

1- हनुमान जी की अराधना के लिए शनिवार का दिन खास माना गया है।

2- शनिवार के दिन की गई हनुमान जी की पूजा अर्चना से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं।

3- बड़े से बड़े संकटों के समय भगवान हनुमान जी के नामों जैसे- हनुमान, बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र एवं मारुति आदि का जप किया जाए तो भी सारे संकट हनुमान जी दूर कर देते हैं।

4- अगर आपके कामों में बार-बार रुकावटें आ रही हो, तो हर शनिवार को शाम के समय हनुमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल व सिंदुर से हनुमान जी अभिषेक करें।

Shani dev : शनि देव के सामने खड़े होकर पढ़ लें ये शनि स्तुति, जो चाहोगे वही मिलेगा

5- शनिवार के दिन हनुमान जी को लाल चोला, गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाने से वे प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

6- शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा एवं सुदंरकांड का पाठ भी करना चाहिए।

7- शनिवार के दिन श्रद्धा भाव से हनुमान जी के मंदिर में जाकर नीचे दिये चमत्कारी मंत्र का जप 108 बार जप या उच्चारण करने से किस्मत के सभी बंद ताले खुल जाते हैं।

शनि की ढैय्या से सप्ताह भर में मिलेगा छूटकारा, शनिवार शाम को कर लें उपाय

।। श्री हनुमान मंत्र ।।

।। ऊँ आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।।

मंत्र जप के बाद पांच प्रकार की मिठाई या फलों का प्रसाद 5 छोटी कन्याओं व गरीबों को जरूर बांटे। उक्त उपाय करने के बाद कुछ दिनों में हनुमान जी आपके सारे संकटों को दूर कर देंगे।

**************