8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahabharat Fact: मामा शकुनि को किस बात का हुआ था पश्चाताप, क्यों की भगवान शिव की तपस्या

Mahabharat Fact: शकुनि कौरवों के मामा थे। इस लिए पांडवों का नाश चाहते थे। लेकिन एक समय बाद जब उनको सही और गलत का पता चला तो उनको बहुत दुख हुआ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sachin Kumar

Dec 12, 2024

Mahabharat Fact

Mahabharat Fact

Mahabharat Fact: महाभारत के युद्ध में मामा शकुनि का किरदार बेहद लोकप्रिय है। क्योंकि शकुनि महाभारत की लड़ाई को चिंगारी देने के कार्य में कुशल माने जाते थे। शकुनि कौरवों के मामा होने साथ-साथ युद्ध की नीतियों के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने हमेशा अधर्म का साथ दिया। लेकिन शकुनि को किस बात का पश्चाताप हुआ कि उन्होंने भगवान शिव की कठोर तपस्या की? अगर नहीं जानते तो यहां जानिए।

मामा शकुनि को हुआ इस बात का पश्चाताप

महाभारत में मामा शकुनि को धूर्त नीतियों के लिए जाना जाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि शकुनि ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या भी की थी। कहा जाता है कि जब महाभारत का युद्ध खत्म हुआ, तो शकुनि का हृदय दुख से भर गया। क्योंकि कुरुक्षेत्र के मैदान में हजारों लाशे पड़ी थीं। इस दृश्य को देखकर मामा शकुनि का मन विचलित हो गया। मान्यता है कि शकुनि को युद्ध के बाद बहुत पश्चाताप हुआ और उन्होंने भगवान शिव की तपस्या करने का प्रण लिया।

सभी योद्धाओं के लिए मांगा मोक्ष

मान्यता है कि मामा शकुनि ने भगवान शिव से महाभारत युद्ध के दौरान मारे गए सभी योद्धाओं लिए मोक्ष की मांग की थी। क्योंकि युद्ध खत्म होने के बाद उनको यह आभास हुआ कि अधर्म या गलत इरादों से किया गया कोई भी कार्य मनुष्य को विनाश की ओर ले जाता है। जैसा कि मामा शकुनि ने अपनी गलत शक्तियों का उपयोग पांडवों के विरुद्ध किया था। जिससे पूरे कौरव वंश का नाश हो गया था।

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें-भगवान शंकर ने किस लिए काटा ब्रह्मा जी का पांचवां सिर, फिर क्यों मांगी माफी