
श्रीगंगानगर. उत्तराखंड हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर बाबा शुक्रनाथ बगीची प्राचीन शिवालय जाते कांवडिय़ों का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया।
श्रीगंगानगर. महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को शिवालयों में सुबह से देर रात तक अभिषेक के कार्यक्रम चलेंगे। महाशिवरात्रि को लेकर शहर के सभी शिवालयों में विशेष सजावट की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी तैनात रहेगा। अंध विद्यालय िस्थत शिवालय, चहल चौक शिवालय, उदाराम चौक शिवालय, नई धानमंडी िस्थत शिवालय तथा गोलबाजार में बाबा सीताराम कुटिया के शिवालय में महाशिवरात्रि पर विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। प्राचीन शिवालय बाबा शुक्रनाथ की बगीची में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरीकेड्स लगाए गए हैं। वहां हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से महादेव का अभिषेक होगा। गंगाजल लाने के लिए डाक कावडिय़ों का जत्था हरिद्वार गया था जो गुरुवार को लौट आया। महाशिवरात्रि शिवालयों में सुबह से देर रात तक भजन कीर्तन चलेंगे।
महाशिवरात्रि की रात्रि महा सिद्धिदायिनी होती है। इस अवसर पर शिवलिंग की पूजा और स्थापना का विशेष फल प्राप्त होता है। कोई भक्त वर्ष भर पूजा नहीं कर पाता है तो केवल महाशिवरात्रि के दिन पूजन करने से संपूर्ण वर्ष के शुभ फल की प्राप्ति सहज हो जाती है। प्राचीन मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव साक्षात शिव लिंग में विराजते हैं।
---------------------------------------
महाशिवरात्रि पर रूद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है। रूद्राभिषेक चारों प्रहर करना संभव नहीं हो तो स्वयं अपने हाथों से शिवलिंग पर दूध, दही और गंगाजल अर्पित करना चाहिए। गंगाजल में काले तिल डालकर शिवलिंग पर अर्पित करने से सभी कष्टों का निवारण होता है।
Published on:
02 Aug 2024 02:28 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
