8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि : शिव की सर्वफलदायी ज्योतिर्लिंग स्तुति प्रार्थना

महाशिवरात्रि : शिव की सर्वफलदायी ज्योतिर्लिंग स्तुति प्रार्थना

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 18, 2020

महाशिवरात्रि : शिव की सर्वफलदायी ज्योतिर्लिंग स्तुति प्रार्थना

महाशिवरात्रि : शिव की सर्वफलदायी ज्योतिर्लिंग स्तुति प्रार्थना

इस साल 2020 में महाशिवरात्रि का महापर्व 21 फरवरी दिन शुक्रवार को हैं। महाशिवरात्रि के दिन विधिवत भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना के बाद शिव शिवलिंग के सामने बैठकर भगवान शंकर इस ज्योतिर्लिंग स्तुति का पाठ करने से प्रसन्न हो जाते हैं बाबा भोलेनाथ और अपने भक्तों की सभी इच्छित मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

पाठ से पहले करें पूजा

अगर इस ज्योतिर्लिंग स्तुति का पाठ महाशिवरात्र पर्व के अलावा भी प्रतिदिन प्रातः काल करने से शिव कृपा से सारी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती है। ज्योतिर्लिंगों प्रार्थना के पाठ से मनुष्य के सात जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं।

बुधवारः इस गणेश पूजा का फल कभी निष्फल नहीं होता, जो चाहे वह मिलता है

महाशिवरात्रि के दिन ब्राह्ममुहूर्त में गंगाजल मिले जल से स्नान करने के बाद किसी भी आसपास के शिवालय में एक बाल्टी शुद्धजल, एक लोटा या गोमुखी पात्र, सफेद चावल, बेलपत्र, चंदन, कुमकुम, धुपबत्ती, कपूर एवं नैवेद्य साथ लेकर जाये। सबसे पहले शिवलिंग को प्रणाम करके एक लोटे जल से धुल लें, ऊँ नमः शिवाय मंत्र के साथ चंदन लगाकर आवाहन् करने के बाद में शुद्ध जल से 108 बार नमः शिवाय बोलते हुये जलाभिषेक करके फिर विधिवत सभी सामग्रियों से पूजन करने के बाद बाद नीचे दी गई स्तुति प्रार्थना का पाठ करें।

ज्योतिर्लिंग स्तुति प्रार्थना

सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं परमेश्वरम्।।

ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर ये 10 अभिषेक करने से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं महादेव

केदारं हिमवत्पृष्ठे डाकियां भीमशंकरम्।
वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे।।

वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारूकावने।
सेतूबन्धे च रामेशं घुश्मेशंच शिवालये।
द्वादशैतानि नामानि प्रातरूत्थाय यः पठेत्।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति।।

ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि 2020 इस पूजा से शीघ्र प्रसन्न होते हैं महादेव

यं यं काममपेक्ष्यैव पठिष्यन्ति नरोत्तमाः।
तस्य तस्य फलप्राप्तिर्भविष्यति न संशयः।।

**********